Lucknow News: यूपी पुलिस से रिटायर्ड SI से 4.16 लाख की ठगी! ट्रेजरी अफसर बनकर भेजा लिंक... डिटेल देते ही खाली हुआ अकॉउंट

Lucknow News: साइबर जालसाजों ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तैनात रहे रिटायर्ड SI के साथ पेंशन जारी करवाने के नाम पर 4.16 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 July 2025 8:04 PM IST
Lucknow News
X

Cyber ​​fraudsters posed as treasury officers and duped a retired SI from UP police of 4 lakh

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तेजी से सामने आ रहे ऐसे मामलों के बीच अब साइबर जालसाजों ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तैनात रहे रिटायर्ड SI के साथ पेंशन जारी करवाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीड़ित रिटायर्ड SI ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को ट्रेजरी विभाग का अधिकारी बताकर फोन किया और लिंक भेजकर डिटेल्स मांगीं। जैसे ही पीड़ित ने डेटा साझा किया, कुछ ही घंटों के भीतर उनके बैंक अकॉउंट से 4.16 लाख की बड़ी रकम निकाल ली गई। मामले में PGI थाने में आरोपी ठग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

31 मई को हुए रिटायर्ड... 5 जुलाई को ट्रेजरी विभाग से आया कॉल

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित रत्नाकर खण्ड साउथ सिटी के रहने वाले ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि वे 31 मई 2025 को बलरामपुर जिले से उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पेंशन से जुड़ी औपचारिकताओं के बीच 5 जुलाई को एक फोन आया, जिसमें खुद को ट्रेजरी विभाग से जुड़ा बताते हुए एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनकी पेंशन प्रक्रिया चालू है और उन्हें एक लिंक भेजा जा रहा है, जिसे खोलकर जरूरी जानकारियाँ साझा करनी होंगी। कॉलर के झांसे में आकर उसपर विश्वास करते हुए पीड़ित ने लिंक खोला और जो-जो जानकारी मांगी गई, वो सब भरकर भेज दी।

कुछ घंटों में आया मैसेज, खाते से साफ हुए 4.16 लाख रुपए

पीड़ित ने बताया कि दौरान ट्रेजरी मैन बनकर अखिलेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने दोबारा संपर्क करते हुए डिटेल भरने की कन्फर्मेशन मांगी। चेक करने की बात कहकर कॉल कट हो गया। कुछ घंटों बाद जब पीड़ित ने बैंक का SMS देखा तो पता चला कि उनके SBI हजरतगंज खाते से 4.16 लाख रुपये की रकम निकाली जा चुकी है। धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर पीड़ित तुरंत SBI हजरतगंज मुख्य शाखा पहुंचा और बैंक खाते को ब्लॉक कराया। पीड़ित ने बताया कि ठगी करने वाले आरोपी की ओर से इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर अब बंद आ रहा है, जिससे संदेह और भी गहरा हो गया है। पीड़ित की ओर से दी गयी तेहरवेर के आधार पर लखनऊ के पीजीआई थाने में आरोपी ठग के खिलाफ पुलिस ने 66 D के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!