TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: यार्ड में दिखाई गाड़ी, एजेंसी के नाम मंगाए 4.30 लाख... फिर फोन हो गया स्वीच आफ, मिर्जापुर-कौशांबी से हुई धोखाधड़ी, केस दर्ज
Sonbhadra News: राबटर्सगज कस्बे के संकटमोचन महाल निवासी इन्द्रभूषण मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके रिश्तेदार सुरेंद्र मालवीय निवासी उरमौरा रागंज के लड़के अंकित मालवीय ने एक पुरानी कार लखनऊ से खरीदी थी।
सेकंड हैंड लग्जरी कार दिलाने के नाम पर चार लाख 30 हजार की ठगी (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को कम रेट में सेकंड हैंड लग्जरी कार दिलाने के नाम पर चार लाख 30 हजार की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक परिचित के जरिए संपर्क साधने पर कौशांबी के रहने वाले विशिन मोटर्स के प्रोपराइटर रविशंकर शुक्ला ने, टंडन यार्ड मिर्जापुर में खड़ी गाड़ी दिखाई। पहले इसकी कीमत साढ़े चार लाख बताते हुए चार लाख 30 हजार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए ले लिए गए। इसके बाद पांच लाख की मांग की जाने लगी। एतराज पर, फोन स्वीच ऑफ कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि, उसकी तरह दर्जनों लोग इसी तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं। मामले में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 316(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
राबटर्सगज कस्बे के संकटमोचन महाल निवासी इन्द्रभूषण मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके रिश्तेदार सुरेंद्र मालवीय निवासी उरमौरा रागंज के लड़के अंकित मालवीय ने एक पुरानी कार लखनऊ से खरीदी थी। यह कार कहां से खरीदी, इस पर उन्होंने रविशंकर शुक्ला पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी पुलिस चौकी कनैली थाना सराय अकील जिला कौशांबी का नाम बताया और उनका मोबाइल नंबर दिया।
दिए गए मोबाइल नंबर के जरिए जब उन्होंने रविशंकर शुक्ला से पुरानी गाड़ी के खरीदारी के लिए बात की तो उन्होंने टंडन यार्ड मिर्जापुर में एक गाड़ी होने की जानकारी दी। एक मिस्त्री को साथ लेकर वह मिर्जापुर पहुंचा। टंडन यार्ड में खड़ी गाड़ी पसंद आने के बाद उसने दोबारा उनसे संपर्क साधा तो गाड़ी खरीदारी की बात 4,50,000 रुपये में तय हो गई। इसके क्रम में 22 मई 2025 को उसने अपने बैंक एकाउंट से विशिन मोटर्स जिसके प्रोपराइटर रविशंकर शुक्ला बताए जा रहे हैं, के एक्सिस बैंक लखनऊ स्थित बचत खाता में 20 हजार क टोकन मनी भेजा।
डील पक्की करने पर 26 मई को आरटीजीएस के जरिए 3, 80,000 भेजे। पुनः रुपये मांगने पर 4 जून 2025 को 30 हजार भेजा। यह रकम किसी अनुराग सोनी के खाते में मंगवाई गई। शेष 20 हजार गाड़ी रिसीव करते वक्त देने की बात कही तो पांच लाख मांग जाने लगे। इस पर एतराज जताते हुए दी गई रकम वापस मांगी तो टालमटोल शुरू कर दिया गया। बाद में फोन ही स्वीच्ड आफ आने लगा। राबटर्सगंज पुलिस के मुताबिक प्रकरण में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
-झारखंड के लिए भेजा जा रहा आटा रास्ते से गायब, ट्रांसपोर्टर सहित तीन पर केसः
सोनभद्र । राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लसड़ा स्थित अनन्या फूड इंडस्ट्री से गिरिडीह, झारखंड के भेजा गया तीन सौ कुंतल आटा रास्ते से गायब कर दिए जाने का मामला सामने आया है। महेंद्र केशरी निवसी न्यू कालोनी थाना राबर्टसगंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गत दो अगस्त को चंदौली के ट्रांसपोर्टर मृत्युंजय कुमार सिंह की तरफ से इंद्रद्रेव साहू पुत्र चिंतामणि साहू, निवासी कुमराग खुर्द पोस्ट कसिमाडीह थाना टंडवां कुमारंग खुर्द चतरा, झारखंड का ट्रक आटा परिवहन के लिए उपलब्ध कराया गया था।
उक्त वाहन को चालक नरेंद्र कुमार पुत्र रामदेव तारापुर कोटवां, सकुलपुर संघीपुर लालगंज, प्रतापगढ लेकर मिल पर पहुंचा। यहां उस पर 300 कुंतल आटा लोड कर श्री सलासर ट्रेडिंग, राई तालाब सरियां, गिरीडीह झारखंड के लिए भेजा गया। चार अगस्त को वहां माल पहुंच जाना चाहिए लेकिन अब तक नहीं पहुंचा। चालक का मोबाइल बंद है। वहीं, वाहन स्वामी और ट्रांसपोर्टर टालमटोल भरा जवाब देने में लगे हुए हैं। राबटर्सगंज पुलिस के मुताबिक धारा 316(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!