Sonbhadra News: मातृत्व लाभ का झांसा दे 99 हजार उड़ाए, आंगनवाड़ी कार्यकत्री के जरिए साइबर फ्रॉड

Sonbhadra News: पीड़ित की पत्नी ने जब उन कथित अधिकारियों से बात की तो उन्होंने सत्यापन के नाम पर बैंक खाते और अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगी।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 12 Oct 2025 3:21 PM IST (Updated on: 12 Oct 2025 4:12 PM IST)
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र के बारी महेवा में एक व्यक्ति से मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लगभग 99 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सेराज अहमद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती विद्यावती देवी की मिलीभगत से साइबर फ्रॉड कर उनके खाते से उक्त धनराशि निकाल ली गई।

सेराज अहमद ने शिकायती पत्र में बताया है कि 13 सितंबर 2025 की दोपहर के समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ती विद्यावती देवी ने उनकी पत्नी को फोन कर कहा कि मातृत्व योजना का लाभ तभी मिलेगा जब ‘बाल विकास पुष्टाहार विभाग’ के अधिकारी द्वारा केवाईसी सत्यापन हो जाएगा। विद्यावती देवी ने दो मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि इन नंबरों से जिले के अधिकारी संपर्क करेंगे। जैसा वह कहें, वैसा करना होगा।

पीड़ित की पत्नी ने जब उन कथित अधिकारियों से बात की तो उन्होंने सत्यापन के नाम पर बैंक खाते और अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा भरोसा दिलाए जाने पर महिला ने मांगी गई जानकारी दे दी। इसके कुछ ही मिनट बाद, दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से 2 बजकर 13 मिनट के बीच, खाते से कुल 99,000 रुपये कटने का मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुआ।

जब इस बारे में आंगनवाड़ी कार्यकत्री से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि ‘सभी बात सही-सही बता दीजिए’, जिससे शक और गहरा गया। अनुरोध किया कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए, ताकि भविष्य में अन्य मातृत्व लाभार्थी महिलाएं ऐसे साइबर अपराध का शिकार न हों। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल प्रभारी को जांच सौंप दी गई है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला साइबर ठगी का प्रतीत हो रहा है। जांच जारी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!