TRENDING TAGS :
Sonbhadra : दिवाली से पहले पुलिस का धमाका! 2.70 लाख के अवैध पटाखे बरामद, दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई से हड़कंप
Sonbhadra News : दीवाली से पहले सोनभद्र में बड़ी कार्रवाई, 2.70 लाख के अवैध पटाखे बरामद, पुलिस की दो दिन में दूसरी बड़ी छापेमारी
Sonbhadra illegal firecrackers ( Image From Social Media )
Sonbhadra News : त्योहारों से पहले सोनभद्र पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी कमर तोड़ दी है। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने लगातार दूसरे दिन छापा मारते हुए एक कुंतल से अधिक अवैध पटाखे बरामद कर दो लोगों को दबोच लिया। बरामद पटाखों की कुल कीमत लगभग 2.70 लाख आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चल रहे “नो-इललीगल फायरवर्क्स अभियान” के तहत, थाना रॉबर्ट्सगंज की टीम ने प्रभा गेस्ट हाउस के पास ब्रह्मनगर मोड़ से छोटू पुत्र सीरी (निवासी केवटी, उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके टोटो से 11 बोरियों में करीब 1 कुंतल अवैध पटाखे मिले। आरोपी कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि यह माल सूरज कुमार पुत्र बंशीलाल (घोरावल रोड, धर्मशाला) का है। पुलिस ने मौके पर ही विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
इससे पहले 16 अक्टूबर को पुलिस ने साई चौक, नई बस्ती क्षेत्र में छापा मारते हुए विष्णु कुमार पुत्र स्व. विजय बहादुर (58 वर्ष) की दुकान से 04 पेटियों में 07 किलो अवैध पटाखे (कीमत ₹20,000) बरामद किए थे। दोनों मामलों में धारा 9(ख)(1)(ख), विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्रवाई की जा रही है।थाना प्रभारी माधव कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र जिलेभर में अवैध पटाखों की बिक्री, भंडारण और परिवहन पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि “अब जो भी बारूद से खेला, सीधे जेल जाएगा।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!