TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में ₹1.19 लाख की नकली करेंसी बरामद, चंडीगढ़ पुलिस की मदद से आरोपी गिरफ्तार
Shravasti News: श्रावस्ती में नकली करेंसी का भंडाफोड़, शिवा ट्रेडर्स से ₹1.19 लाख के 500 के जाली नोट बरामद, आरोपी गिरफ्तार
श्रावस्ती में ₹1.19 लाख की नकली करेंसी बरामद (photo: social media )
Shravasti News: जिला पुलिस को एक बनी सफलता हाथ आई है। सोमवार को पुलिस ने जिले की हरदत्तनगर गिरन्ट कस्बे में संचालित एक दुकान से 500 रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद हुई। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक शिवा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही में संयुक्त टीम ने दुकान “शिवा ट्रेडर्स” के काउंटर से पांच पांच सौ के कुल 239 नोट बरामद किए। जिनकी कुल कीमत 1,19,500 रुपए बताई जा रही है।
बरामद करेंसी देखने में असली जैसी है,लेकिन जांच में जाली पाई गई। यह कार्रवाई एसएसबी कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में की गई। जिसमें थाना हरदत्तनगर गिरन्ट पुलिस, एसओजी टीम और चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर-11 की टीम शामिल रही।पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा के तहत थाना क्राइम सेक्टर-11, राज्य चंडीगढ़ में केस दर्ज किया गया है। बरामद जाली करेंसी और गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार चंडीगढ़ पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी शिवा गुप्ता श्रावस्ती का रहने वाला है। बता दें कि इस मामले में चंडीगढ़ के पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर-11 में गत 26 सितंबर, 2025 को एक मामला दर्ज किया गया था। चंडीगढ़ पुलिस टीम ने नियमानुसार बरामद नोटों और आरोपी शिवा गुप्ता को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।जांच में सामने आया है कि आरोपी एक अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों में सक्रिय है। ये लोग इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जाली नोटों के ग्राहक तलाशते थे।
आरोपी शिवा गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक पर एक पेज चलाता था, जिसके माध्यम से वह अलग-अलग व्यक्तियों से संपर्क कर जाली नोट भेजता था। जानकारी के अनुसार, उसने कई व्यक्तियों को पहले जाली नोट भेज चुका हैं। इस संबंध में एसपी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी शिवा गुप्ता अपनी दुकान 'शिवा ट्रेडर्स' के नाम से चलाता है। वह एक फर्जी फेसबुक अकाउंट भी ऑपरेट करता था, जिसके जरिए वह अलग-अलग व्यक्तियों को नकली करेंसी भेजता था।
एसपी ने बताया कि यह गिरोह राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों में सक्रिय है। पूछताछ में आरोपी ने कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!