TRENDING TAGS :
Sonbhadra सरदार पटेल की जयंती पर बच्चों ने निकाली पदयात्रा, गूंजे नारे—‘एकता का संदेश, सरदार के देश!
Sonbhadra News : सोनभद्र में सरदार पटेल जयंती पर बच्चों ने निकाली पदयात्रा, गूंजे नारे — ‘एकता का संदेश, सरदार के देश!’
Sardar Patel Jayanti ( Image From Social Media )
Sonbhadra News :भारत के लौहपुरुष, देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मां गायत्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय, दुद्धी के प्रांगण में श्रद्धा और देशभक्ति के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदयात्रा निकाली और गूंज उठे नारे — “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें!”
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र अग्रहरि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “आजादी के बाद जब देश की सैकड़ों रियासतें अलग होने की कोशिश कर रही थीं, तब सरदार पटेल ने अपनी कुशल कूटनीति और दृढ़ इच्छाशक्ति से उन्हें एकता के सूत्र में बांधकर अखंड भारत का निर्माण किया।” उन्होंने बताया कि खेड़ा आंदोलन के दौरान किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत से टकराने वाले पटेल को उनके अदम्य साहस और नेतृत्व के लिए ‘सरदार’ की उपाधि दी गई थी।
गुजरात के नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के पास स्थापित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा (182 मीटर), सरदार पटेल के उसी योगदान की प्रतीक है। इसे 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्र को समर्पित किया गया था।कार्यक्रम के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि सरदार पटेल ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना और भारत की अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्हें वर्ष 1991 में मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नवनीत यादव, सिकंदर, सनाउल्लाह, इंद्रावती, प्रिया, शब्बा सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







