Sonbhadra News: बॉर्डर के थाने में अचानक पहुंचे एसपी, लापरवाही पर थानेदार-हेड मोहर्रिर लाइन हाजिर

Sonbhadra News: सोनभद्र में एसपी अभिषेक वर्मा ने देर रात रायपुर थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही और अव्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने थानाध्यक्ष सूर्यभान राम और हेड मोहर्रिर राजीव कुमार राजभर को लाइन हाजिर कर दिया।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 13 Oct 2025 9:45 AM IST
Sonbhadra News: बॉर्डर के थाने में अचानक पहुंचे एसपी, लापरवाही पर थानेदार-हेड मोहर्रिर लाइन हाजिर
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: एसपी अभिषेक वर्मा की सख्त कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में है। रविवार की देर रात उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के थाना रायपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे एसपी को देख पुलिसकर्मी सकते में आ गए। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने थानाध्यक्ष सहित दो को लाइन हाजिर कर दिया। इससे पुलिस महाकमे में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों, मालखाने, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष और आगंतुक रजिस्टर की गहनता से जांच की। कई जगह लापरवाही और अव्यवस्था देख नाराजगी जताई। सख्त लहजे में कहा कि “थानों में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोपरि है, शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

इस दौरान कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी रायपुर सूर्यभान राम और हेड मोहर्रिर राजीव कुमार राजभर को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। यहां के बाद एसपी वर्मा ने देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कस्बों और प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति जांची। निर्देश दिए कि रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में कोई ढिलाई न हो। कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार ही अच्छी पुलिसिंग की पहचान है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!