TRENDING TAGS :
विवेचनाओं में लापरवाही, तीन दारोगाओं पर गिरी गाज,एसपी ने एक को किया सस्पेंड, दो लाइन हाजिर
Hapur News: हापुड़ में लापरवाह दारोगाओं पर एसपी की सख्ती से पुलिस विभाग में हलचल
Hapur Police News
Hapur News:- हापुड़ जिले में पुलिस विभाग पर एसपी की सख्ती एक बार फिर खुलकर सामने आई है। थाना बहादुरगढ़ में तैनात तीन दारोगाओं की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ने साफ संदेश दे दिया है कि अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह है पूरा मामला
बहादुरगढ़ थाने में तैनात दारोगा धनवीर यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया, जबकि दारोगा जितेंद्र कुमार और सतेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।आरोप है कि तीनों दारोगाओं ने विवेचनाओं (जांच कार्यवाही) में गंभीर लापरवाही बरती। थाने में दर्ज कई महत्वपूर्ण मामलों की फाइलें महीनों से धूल फांक रही थीं, जिसके चलते पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी हो रही थी।एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद उन्होंने स्वयं मामलों की समीक्षा की, जिसमें बड़ी लापरवाही सामने आने पर उन्होंने कड़ा फैसला लेते हुए यह कार्रवाई कर दी।
एसपी का बड़ा संदेश
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है। विवेचनाओं में लापरवाही अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर केस की विवेचना तय समय पर पूरी होनी चाहिए। जो भी अधिकारी इसमें ढिलाई करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।”
विभाग में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। थानों में तैनात पुलिसकर्मी अपनी-अपनी विवेचनाओं को तेजी से पूरा करने में जुट गए हैं।एसपी की इस कार्यवाही से अब पुलिसिंग व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!