TRENDING TAGS :
Hapur News: टोल प्लाजा पर पुलिस और सामाजिक संगठन की बड़ी कार्रवाई, पशु खाल से भरा कैंटर पकड़ा
Hapur: छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस,सामाजिक संगठन की संयुक्त कार्रवाई में पशु खाल से भरा कैंटर पकड़ा
टोल प्लाजा पर पुलिस और सामाजिक संगठन की बड़ी कार्रवाई (photo: social media )
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस और जीवन एक पहल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर पशु खाल से भरा कैंटर दबोच लिया। बताया जा रहा है कि यह कैंटर दिल्ली के गाजीपुर से हापुड़ की ओर आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और कैंटर मालिक समेत दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना पर हुई घेराबंदी
जीवन एक पहल टीम के संयोजक क्षितिज शंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पशु खाल से भरा एक कैंटर दिल्ली से हापुड़ के रामपुरा रोड की ओर रवाना हुआ है। सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ छिजारसी टोल पर घेराबंदी कर दी और पुलिस कंट्रोल रूम को भी अलर्ट कर दिया। देर रात जैसे ही कैंटर ने टोल पार किया, टीम ने उसे रोक लिया।
मौके पर मचा हड़कंप
कैंटर की तलाशी में भारी मात्रा में पशु खाल मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पशु चिकित्सक डॉ. राजपाल सिंह को बुलाया गया। उन्होंने खाल का नमूना लेकर लैब जांच के लिए भेजा। वहीं, शेष खाल को मौके पर ही जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि कैंटर मालिक नन्हे निवासी कोटला मेवातियान और चालक सलमान निवासी गांव सैना मुरादपुर, सिंभावली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मालिक की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान का बयान
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने कहा कि “पशु क्रूरता और अवैध गतिविधियों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!