TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मेडिकल कॉलेज में गंदगी देख भड़कीं महिला आयोग की सदस्य, प्रसूता वार्ड की एसी मिली खराब, दिए ये निर्देश
Sonbhadra News: जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में बेड से सटाकर रखे डस्टबीन को देखकर उन्होंने खासी नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद सीएमएस को साफ-सफाई का व्यवस्था बेहतर रखने, वार्ड में गंदगी न रहने देने का निर्देश दिया।
राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया निरिक्षण (Photo- Social Media)
Sonbhadra News: सोनभद्र । मेडिकल कॉलेज में संसाधनों की खराब स्थिति से जूझ रहे मरीजों का हाल जानने पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य को भी, मेडिकल कॉलेज और उसके प्रबंधन के अधीन संचालित जिला अस्पताल की खराब स्थिति से रूबरू होना पड़ा। एक तरफ जहां मरीजों के वार्ड में बेड से सटाकर डस्टबीन रखी हुई मिली। वहीं, प्रसूता वार्ड का एसी खराब पड़ा पाया गया। दोनों व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश के साथ, संबंधितों को कई हिदायतें दी गईं।
महिला कैदियों के कौशल प्रतिक्षण के लिए करें पत्राचार
राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने जेल निरीक्षण के दौरान विचाराधीन महिला कैदियों से सीधा संवाद करते हुए जेलर को निर्देशित करते हुए कहा कि जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाए जाने के लिए उच्च स्तर पर पत्राचार किया जाए। महिला बंदी गृह में महिला स्वीपर न होने की शिकायत पर जेलर को निर्देशित किया कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चुर्क से पत्राचार कराकर सफाई कर्मी की नियुक्ति कराई जाए। महिला बंदियों को निर्धारित मीनू के अनुसार समय से नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराया जाए।
डिलेवरी वार्ड की एसी तत्काल कराएं ठीक
जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में बेड से सटाकर रखे डस्टबीन को देखकर उन्होंने खासी नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद सीएमएस को साफ-सफाई का व्यवस्था बेहतर रखने, वार्ड में गंदगी न रहने देने का निर्देश दिया। इसके बाद डिलेवरी वार्ड का निरीक्षण किया। पाया कि इस वार्ड में महिला मरीजों के लिए लगाई गई एसी खराब पड़ी है। इस पर भी नाराजगी जताते हुए, उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया।
महिलाओं के मामले में की जाए त्वरित कार्रवाई
इसके बाद कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय निरीक्षण और जरूरी निर्देश देने के बाद सर्किट हाउस सभागार चुर्क में जन सुनवाई की। निर्देशित किया कि महिला उत्पीड़न के प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित कराया जाए और महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। इस दौरान फरियाद लेकर पहुंची महिलाओं के मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष सरिता सरोज, गायत्री दुबे, आकांक्षा पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge