TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में टाटा 207 खाई में गिरी, चालक की दर्दनाक मौत से हड़कंप
Sonbhadra News: वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर मकरा खदान के पास हुआ भीषण हादसा, पुलिस ने कठिन परिस्थितियों में शव को बाहर निकाला, विभागीय लापरवाही पर लोगों में आक्रोश।
सोनभद्र में टाटा 207 खाई में गिरी, चालक की दर्दनाक मौत से हड़कंप (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र। वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग एक बार फिर खून से लाल हो गया। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे मकरा खदान के पास एक भीषण हादसे में टाटा 207 वाहन 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी भयावह थी कि पलभर में गाड़ी कब सड़क छोड़ खाई में समा गई, किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रेणुकूट की ओर आ रही खाली टाटा 207 की आमने-सामने भिड़ंत कोयला लदी ट्रक से हो गई। जोरदार टक्कर के बाद टाटा 207 सीधे खाई में गिर पड़ी, जबकि ट्रक का अगला हिस्सा खाई के किनारे लटक गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
टक्कर की आवाज इतनी तेज़ थी कि आसपास काम कर रहे खदानकर्मी और राहगीर मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कठिन भौगोलिक स्थिति के बावजूद बिना देर किए राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। खाई में उतरकर जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला।
गंभीर अवस्था में उसे हिंडाल्को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुशील कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी जोगामऊ, रामनगर, बाराबंकी (उ.प्र.) के रूप में हुई । लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मकरा खदान के पास सड़क मौत का जाल बन चुकी है।
बार-बार हादसे होने के बावजूद सुरक्षा इंतज़ाम और सड़क की मरम्मत के प्रति विभाग की लापरवाही जारी है।हर कुछ महीने में यहां जान जाती है लेकिन कोई देखने वाला नहीं। सड़कें टूटी हैं, किनारों पर रेलिंग नहीं, प्रशासन हादसे के बाद ही जागता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!