TRENDING TAGS :
Sultanpur News: सुल्तानपुर में निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 4 घायल
Sultanpur News: सुल्तानपुर के धारियामऊ गांव में एक निर्माणाधीन मकान की छत डालते समय लिंटर गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए।
Sultanpur News: निर्माणाधीन भवन के छत की ढलाई करते समय अचानक लिंटर ढह गई,जिसमे कई मजदूर दब गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चार घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।साथ ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।सूचना पर जिले के आलाधिकारियों मौके पर पहुंच चुके है।
सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के धारियामऊ गांव निवासी राम तीरथ धुरिया के भवन की छत ढालते समय अचानक भरभराकर गिर गई।जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर दब गए।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर के सुभाष(36)पुत्र बैताली निवासी धारियामऊ,अफसर अली(40)पुत्र समी उल्ला व रवि सरोज (26)पुत्र महेंद्र सरोज निवासीगण सकरा बाजार प्रतापगढ़ अरुण कुमार को स्थानीय सी एच सी पहुंचाया गया।जहा से रवि सरोज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष,एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम प्रशाशन गौरव शुक्ला, एएसपी अखंड प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ले रहे है।प्रभारी निरीक्षक संदीप राय मौके पर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए है।मलबे से 04 लोगों को निकालकर सीएचसी भेजा जा गया । 02 लोगों को दबे होने की आशंका थी मौके पर SDRF की टीम भी पहुंच रेस्कयू में जुट गई घण्टो की मशक्कत के बाद दो सगे भाई आनंद और विक्रम के साथ ही हिमांशु का शव मलबे से निकाल लिया गया,गैस कटर की मदद से तीनों के शव की SDRF की टीम ने निकाला ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!