TRENDING TAGS :
Hapur News: रघुनाथपुर गांव में दर्दनाक हादसा, छत गिरने से किशोर की मौत, चार घायल
Hapur News: ग्रामीणों ने मलबे से सभी को बाहर निकालकर पास के सरस्वती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मयंक ने दम तोड़ दिया।
Hapur News
Hapur News: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर की मढ़ैया में शुक्रवार देर रात भारी बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी 35 वर्षीय शेखर अपनी पत्नी रजनी (30), बेटी दीपांशी (10) और भतीजे मयंक (10) के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। शुक्रवार की रात जब पूरा परिवार मकान के एक कमरे में सो रहा था, तभी अचानक तेज बारिश के कारण छत भरभराकर गिर पड़ी। छत गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने मलबे से सभी को बाहर निकालकर पास के सरस्वती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मयंक ने दम तोड़ दिया। जबकि शेखर, रजनी और दीपांशी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मयंक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मकान की जर्जर हालत और लगातार हो रही बारिश को हादसे का कारण माना जा रहा है। मयंक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है। प्रशासन की ओर से भी पीड़ित परिवार को राहत व सहायता प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और बारिश के चलते जर्जर हो चुके मकानों का सर्वे कराकर आवश्यक मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!