TRENDING TAGS :
Sant kabir Nagar News: अयोध्या जा रही अनियंत्रित पिकअप खाई में गिरी, 29 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
Sant kabir Nagar News: गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंस रानी गांव के श्रद्धालु एक पिकअप वाहन से श्रावण मास के सोमवार के पर्व पर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जब पिकअप डुहिया पुल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
Sant Kabir Nagar accident
Sanat kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंस रानी गांव के श्रद्धालु एक पिकअप वाहन से श्रावण मास के सोमवार के पर्व पर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जब पिकअप डुहिया पुल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
इस हादसे में पिकअप में सवार कुल 29 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही धनघटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हैसर में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल 6 व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल खलीलाबाद रेफर कर दिया गया है।
धनघटा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है और मामले की जांच की जा रही है।
यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु श्रावण मास की धार्मिक यात्रा पर अयोध्या जा रहे थे। हादसे की यह खबर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!