उच्च-शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की कमी होगी दूर: शैक्षणिक गतिविधियों को मिलेगी नई गति

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गुरू जम्भेश्वर

Virat Sharma
Published on: 29 Aug 2025 7:14 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media 

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद और माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर में कुल 518 अस्थायी शैक्षिक पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी न हो।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के लिए प्रोफेसर के 39, एसोसिएट प्रोफेसर के 78 एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 अर्थात कुल 273 पद तथा माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के लिए प्रोफेसर के 35, एसोसिएट प्रोफेसर के 70 एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 140 अर्थात कुल 245 पद सृजित किए गए हैं।

सृजन से विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन पदों के सृजन से विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी और विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा व बेहतर शोध अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि सभी नियुक्तियां शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और आरक्षण संबंधी नियमों का पूर्ण अनुपालन करते हुए की जाएंगी। साथ ही पदों को केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों की आवश्यकता अनुसार भरा जाएगा जिनका संचालन विश्वविद्यालयों में हो रहा है।

स्थानीय स्तर पर शिक्षण और शोध से जुड़े रोजगार अवसरों का होगा विस्तार

मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश का युवा कहीं बाहर शिक्षा और अवसर खोजने के लिए मजबूर न हो। नए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की स्थापना, संसाधनों की उपलब्धता तथा योग्य शिक्षकों की नियुक्ति से उत्तर प्रदेश आज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर शिक्षण एवं शोध से जुड़े रोजगार अवसरों का भी विस्तार होगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!