PET-परीक्षा को लेकर परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान: 25 लाख परीक्षार्थियों के लिए चलेगी विशेष बस सेवा

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रमुख बस मार्गों

Virat Sharma
Published on: 3 Sept 2025 7:13 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में 6 और 7 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) के सुचारू संचालन के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की सुविधा हेतु अतिरिक्त बस सेवाओं की समुचित व्यवस्था की जाए।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रमुख बस मार्गों और बस स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त हो, जिससे विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बस स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन, महिला सुरक्षा, शौचालयों की सफाई और यात्रियों की मूलभूत जरूरतों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

48 जिलों में होगी परीक्षा, लखनऊ और गाजियाबाद सबसे बड़े केंद्र

इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने जानकारी दी कि पीईटी परीक्षा दो दिन में चार पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रदेश के 48 जिलों में कुल 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक लखनऊ में 1,26,912 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जबकि गाजियाबाद में लगभग 1 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में इन दोनों जिलों में विशेष परिवहन व्यवस्था की जरूरत पर जोर दिया गया है।

सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन निगम की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि परीक्षार्थी कई जिलों से यात्रा करेंगे। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अन्य जिलों के प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी दो दिन पूर्व से ही यात्रा करना प्रारंभ कर सकते हैं, इसलिए हर जनपद के बस स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता जरूरी है। वहीं बस स्टेशनों पर टारगेट जिलों के लिए विशेष काउंटर बनाए जाएं, जिससे अभ्यर्थियों को जानकारी लेने और बस पकड़ने में कोई दिक्कत न हो।

हेल्पलाइन नंबर और सुविधाओं का व्यापक प्रचार जरूरी

अभ्यर्थियों की सहायता के लिए परिवहन निगम की हेल्पलाइन 18001802877 और महिलाओं के लिए दामिनी हेल्पलाइन 8114277777 को फ्लैक्स और पोस्टरों के माध्यम से प्रमुखता से प्रचारित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बस स्टेशनों पर साफ-सफाई, सुचारु रूप से चलने वाले पंखे, स्वच्छ शौचालय और प्रतीक्षा कक्षों की उचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त, सभी जिला परिवहन अधिकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय कर पूरी व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!