TRENDING TAGS :
Kanpur News: 139 केंद्रों पर 65,280 परीक्षार्थी दे रहे एग्जाम, सुरक्षा के लिए 39 मजिस्ट्रेट तैनात
Kanpur News: सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर पुलिस और एलआईयू की तैनाती की गई है। हर केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस है और एसटीएफ भी अलर्ट पर है।
Kanpur News: कानपुर में आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 आयोजित होगी। यह परीक्षा शहर के 39 केंद्रों पर सुबह 09ः30 से 12ः30 बजे तक एक पाली में होगी। इन केंद्रों पर कुल 65,280 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक और दो सह-व्यवस्थापक भी मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र कानपुर नगर में स्थापित किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर पुलिस और एलआईयू की तैनाती की गई है। हर केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस है और एसटीएफ भी अलर्ट पर है। परीक्षा के प्रश्न पत्र को कोषागार के डबल लॉक से रविवार सुबह निकाला जाएगा।परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले प्रवेश मिलेगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र पर छह पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एलआईयू के अधिकारी सिविल ड्रेस में केंद्रों के आसपास निगरानी रखेंगे। एसआईयू गोपनीय रूप से केंद्रों पर नजर रखेगी।अभ्यर्थियों की सहायता के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन की 24 टीमें 12 प्रमुख स्थानों पर तैनात की गई हैं। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार के अनुसार, इन टीमों में 137 स्वयंसेवक होंगे। ये स्वयंसेवक विशेष रूप से बाहरी जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मार्गदर्शन करेंगे ।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों को चार सुपर जोन और 12 जोन में बांटा गया है। सुपर जोन की निगरानी डीसीपी स्तर के अफसर और जोन की निगरानी एडीसीपी स्तर के अफसरों को दी गई है। 35 थाना क्षेत्रों में यह परीक्षा केंद्र हैं। पुलिस, एलआईयू और एसटीएफ के साथ ही साइबर सेल और सर्विलांस टीम भी मुस्तैद की गई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



