TRENDING TAGS :
Auraiya News: औरैया में 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी परीक्षा, तैयारियां अंतिम चरण में
Auraiya News: इस क्रम में गुरुवार दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
औरैया में 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी परीक्षा, तैयारियां अंतिम चरण में (photo: social media )
Auraiya News: आगामी 27 जुलाई (शनिवार) को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को नकलमुक्त और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 7776 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस क्रम में गुरुवार दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री सुंदर सिंह इंटर कॉलेज, रुरुगंज एवं श्री भगवान दास इंटर कॉलेज, हरचंदपुर का दौरा कर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं परीक्षा पूर्व समय पर सुनिश्चित कर ली जाएं।
इस बीच श्री भगवान दास इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में उन्हें परीक्षा की पूर्व-प्रक्रिया, संचालन एवं पश्चात प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान नायब तहसीलदार बिठोली, विद्यालय के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी केंद्रों के बाहर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। भीड़ नियंत्रण और केंद्र अनुशासन बनाए रखने हेतु समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि शासन के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!