Unnao News: उन्नाव: 6 वर्षीय मासूम मानवी की हत्या, शव नहर में मिला, गांव में पसरा मातम

Unnao News: एक 6 वर्षीय बच्ची मानवी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची गुरुवार रात से लापता थी, और शुक्रवार शाम उसका निर्वस्त्र शव गांव से 500 मीटर दूर नहर के पास मिला।

Shaban Malik
Published on: 27 Jun 2025 10:58 PM IST
6-year-old innocent murdered, body found in canal, Pasra Matam in village
X

6 वर्षीय मासूम मानवी की हत्या, शव नहर में मिला, गांव में पसरा मातम (Photo- Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची मानवी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची गुरुवार रात से लापता थी, और शुक्रवार शाम उसका निर्वस्त्र शव गांव से 500 मीटर दूर नहर के पास मिला। चेहरा चोट और रगड़ के निशानों से भरा था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई है।

पानी भरने निकली और फिर लौटी नहीं

भीखीखेड़ा गांव निवासी गुड्डू की बेटी मानवी गुरुवार रात घर के बाहर हैंडपंप से अपने दादा रामकुमार के लिए पानी भरने गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने रातभर गांव में उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह पिता गुड्डू ने पुलिस को सूचना दी।

शव मिलने के बाद गांव में मचा कोहराम

पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान गांव से लगभग 500 मीटर दूर नहर की पुलिया के पास मानवी का शव मिला, जो पूरी तरह निर्वस्त्र था। चेहरे और गाल पर गहरे चोट के निशान देखे गए हैं।

मां सुधा का रो-रोकर बुरा हाल

छोटी सी मानवी अपने तीन भाई-बहनों में मंझली थी। शव की पहचान होते ही मां सुधा बेसुध हो गईं। घटना ने गांव में मातम का माहौल बना दिया है, और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

पुलिस की जांच जारी, सभी पहलुओं पर जांच

सीओ बांगरमऊ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीम, महिला पुलिस टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। हत्या के पीछे के कारणों और संभव अपराध की प्रकृति की गहन जांच की जा रही है। सभी संभावित एंगल पर छानबीन जारी है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!