Unnao News: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से सनसनी, पति ने की पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या करने की आशंका

Unnao News: सुबह करीब 7 बजे संदीप पुत्र उमेश चंद्र यादव ने थाना अचलगंज को सूचना दी कि उसके भाई अमित (35 वर्ष) ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Shaban Malik
Published on: 12 May 2025 2:35 PM IST
Unnao News: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से सनसनी, पति ने की पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या करने की आशंका
X

Unnao News

Unnao News: अचलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबखेड़ा गांव में सोमवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। सुबह करीब 7 बजे संदीप पुत्र उमेश चंद्र यादव ने थाना अचलगंज को सूचना दी कि उसके भाई अमित (35 वर्ष) ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। साथ ही घर के अंदर कमरे में अमित की पत्नी गीता (30 वर्ष), और दो बेटियां खुशी (9 वर्ष) तथा निधि (5 वर्ष) बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं। खुशी जो कक्षा दो में पढ़ती थी, वही निधि इस सत्र से स्कूल जाती।

मौके पर पहुंची थाना अचलगंज पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है पुलिस के अनुसार, महिला और दोनों बच्चियों के शरीर पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट के निशान नहीं हैं, जिससे प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, अमित का शव बरामदे में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला है।

पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, यह संदेह जताया जा रहा है कि अमित ने पहले अपनी पत्नी और बेटियों की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और लोग स्तब्ध होकर इस दर्दनाक घटना को लेकर चर्चा करने लगे। कुछ ग्रामीणों ने पारिवारिक विवाद को इस त्रासदी का कारण बताया है। हालांकि पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

घटनास्थल पर निरीक्षण कर रहे इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि, “फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। चार लोगों की एक साथ मौत सामान्य नहीं है, इसलिए हर दृष्टिकोण से गहन जांच की जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि गीता और बच्चियों के शरीर पर संघर्ष या प्रतिरोध के कोई खास निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मौत का तरीका जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों और गांव वालों का कहना है कि अमित कुछ समय से मानसिक तनाव में था। उसकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी, जिससे परिवार पर दबाव बढ़ता जा रहा था। वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच हाल के दिनों में कुछ कहासुनी होती रहती थी, लेकिन कोई यह कल्पना नहीं कर सकता था कि बात इतनी बढ़ जाएगी।

फिलहाल, पुलिस ने घर से मिले दस्तावेजों, मोबाइल फोन और अन्य संभावित साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है। अमित के छोटे भाई संदीप और अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना आत्महत्या है, या फिर हत्या के बाद आत्महत्या का मामला। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी यदि कोई तीसरा पक्ष इसमें शामिल पाया जाता है।

इस हृदय विदारक घटना से पूरे साहबखेड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और लोग एक ही बात कह रहे हैं "ऐसा किसी के साथ न हो।"

एसपी दीपक भूकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

मृतक अमित पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था बड़ा भाई अनुज, रंजीत संदीप और अजीत हैं 5 साल पहले सभी भाई अलग-अलग जगह पर घर बनवाकर रहने लगे हैं। रविवार की रात अमित का पूरा परिवार रायबरेली स्थित ठाकुरद्वारा हुआ की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। भाई संदीप गांव में ही था सुबह पड़ोस के लोगों ने अमित का शव घर के अंदर जाल से लटकता देख तो घटना की जानकारी दी। इसके बाद संदीप ने घटना की सूचना सभी पारिवारिक जनों को दी और मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।

अमित का विवाह वर्ष 2011 में रायबरेली के परसानी पुरवा पुलिस चौकी अटौरा के रहने वाली गीता के साथ हुआ था मृतक अमित के भाई अजीत ने बताया कि अमित की पत्नी गीता के साथ वर्ष 2022 में दुष्कर्म हुआ था जिसके बाद गांव के ही लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था उसके पास से वह लोग लगातार मुकदमे में सुलह करने का दबाव भी बना रहे थे। फिलहाल 27 मई को मुकदमे की तारीख थी परिजनों ने इस बिंदु पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है मृतका की माँ दीपरानी ने बताया कि कि घर मे सीसीटीवी कैमरे लगे थे पुलिस ने फिलहाल डीवीआर को कब्जे में लेकर इस बिंदु पर भी जांच पड़ताल शुरू की है। अमित के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई रिल्स के वीडियो भी मिले है लोगो ने कहा कि इतना खुश रहने वाला इंसान इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है। फिलहाल माँ दीपरानी ने कहा कि वह तीन दिन से बाहर थी उसे नही पता था कि वह अपने बेटे बहु ओर नातिन को आखिरी बार मृत अवस्था मे मिलेगी। माँ रो रो कर बेहाल होती रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story