TRENDING TAGS :
Unnao News: बांगरमऊ में 200 साल पुराने कब्रिस्तान पर कब्जे की साजिश, भू-माफिया पर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का आरोप
Unnao News: मामले पर उपजिलाधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि शिकायत गंभीर है। तहसील स्तर से टीम को भेजकर मौके की जांच कराई जा रही है।
भू-माफिया द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर बांगरमऊ में 200 साल पुराने कब्रिस्तान पर कब्जे की साजिश (Photo- Newstrack)
Unnao News: उन्नाव के कस्बे बांगरमऊ के बाहन नगर पालिका क्षेत्र स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की कोशिश से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। कब्रिस्तान की जमीन को लेकर चल रही इस विवादित गतिविधि के खिलाफ मोहल्ला मस्तू टोला, सैय्यदवाड़ा, महाब्रह्मनान टोला समेत अन्य मोहल्लों व गांवों के दर्जनों लोगों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भू-माफिया किस्म के लोग अवैध कब्जा करने के प्रयास में
कब्रिस्तान बांगरमऊ बाईपास से अहिरन पुरवा रोड पर रोडवेज स्टॉप के पास स्थित है, जहां करीब दो सौ वर्षों से अधिक समय से मुस्लिम समाज के लोग अपने पूर्वजों की कब्रें बनाते आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि आफताब, इन्तजार खां पुत्रगण जुम्मन अली निवासी बांगरमऊ समेत कुछ दबंग भू-माफिया किस्म के लोग इस जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
कब्रिस्तान में अब तक एक हजार से अधिक कब्रें मौजूद हैं, जहां क्षेत्रीय समाज के लोग धार्मिक अवसरों पर फातिहा पढ़ने जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन राजस्व अभिलेखों में भी कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है, लेकिन शातिराना तरीके से भू-माफिया इस पर फर्जी कागजात तैयार कर कब्जे की साजिश रच रहे हैं।
लोगों में आक्रोश
सैकड़ों की संख्या में तहसील पहुंचे लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। सबीना की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कब्रिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। इस दौरान मोहल्ला सैय्यदवाड़ा निवासी सबीना ने बताया कि कब्रों को नुकसान पहुंचाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने जैसा कृत्य है।
मामले पर उपजिलाधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि शिकायत गंभीर है। तहसील स्तर से टीम को भेजकर मौके की जांच कराई जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge