Unnao News: जिला अस्पताल का प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख महिला सीएमएस को लगाई फटकार

Unnao News: मंत्री धर्मपाल सिंह ने सबसे पहले अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर सवाल उठाते हुए महिला सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम को फटकार लगाई।

Shaban Malik
Published on: 5 May 2025 3:27 PM IST
unnao news
X

unnao news

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री को अस्पताल परिसर में तमाम खामियां और गंदगी मिली, जिससे वे खासे नाराज़ नजर आए। इस औचक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि प्रभारी मंत्री की फटकार के बाद अस्पताल की तस्वीर कितनी बदलती है।

मरीजों को बेहतर इलाज और समय पर सेवा मिलनी चाहिएः धर्मपाल सिंह

मंत्री धर्मपाल सिंह ने सबसे पहले अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर सवाल उठाते हुए महिला सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान मंत्री को महिला अस्पताल के शौचालयों में भी गंदगी मिली, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सफाई के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर इलाज और समय पर सेवा मिलनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज, जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबतलब किया जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story