Unnao: कुत्ते को बोला अपशब्द, बाद में किशोर ने की आत्महत्या, सपा जिलाध्यक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग

Unnao News: उन्नाव में किशोर की आत्महत्या से मचा बवाल, सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलकर कार्रवाई की मांग की

Shaban Malik
Published on: 23 Oct 2025 4:45 PM IST
Unnao: कुत्ते को बोला अपशब्द, बाद में किशोर ने की आत्महत्या, सपा जिलाध्यक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग
X

उन्नाव में अपमान से आहत किशोर की आत्महत्या  (photo: social media )

Unnao News: उन्नाव में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, यहां एक 14 साल के किशोर ने सुसाइड कर लिया है। आरोप है कि घर के बाहर से गुजरते समय बाहर बंधे कुत्ते ने किशोर ऋतिक की ओर भौंका, तो किशोर ने कुत्ते को अपशब्द कहते हुए चिल्लाया और वहां से अपने घर चला आया। इसके बाद कुत्ते के मालिक क्षेत्र के दबंग विशम्भर त्रिपाठी अपने साथियों के साथ किशोर से घर पहुँच उसे जबरन उठा लाया। घर बुलाकर किशोर को अपमानित किया (पैर चटवाने, पैर की धोवन पिलाने और करंट लगाने) और वीडियो बनाया। जिससे छुब्ध होकर किशोर ने सुसाइड कर लिया।

परिजन पूरे मामले में दबंग विशम्भर त्रिपाठी और उसके साथियो पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस कह रही है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। वहीँ आज सपा जिलाध्यक्ष एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलवार उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया । उन्होंने घटना की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देने की बात कही । वहीं उन्होंने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की । सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं । वहीं सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की मामले की जांच की जांच की जा रही है ।

किशोर के आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ने लगा

कुत्ते के भौकने पर हुए विवाद के बाद किशोर को अपमानित करने के मामले में आहत होकर किशोर के आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ने लगा है । जिसके बाद आज सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे । जहाँ सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाक़ात के बाद राजेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए ।

राजेश यादव ने परिवार से बातचीत के बाद आरोप लगाया, तहरीर में पैर जूते चटवाना, थूक चटवाना, करंट लगाना सब पुलिस ने हटवा दिया और सिर्फ अपमानित करना लिखवाया है । सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई कि बात कही । सपा जिलाध्यक्ष ने कहाँ हर जगह पहुँचने वाला बुलडोजर यहाँ कब पहुंचेगा । इनके यहाँ भी बुलडोजर कार्रवाई की मांग सपा जिलाध्यक्ष ने की है, साथ ही इनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की मांग की है ।

पूरा मामला

पूरा मामला आपको बता दें कि कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के अंतर्गत मदऊखेड़ा गांव में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ का रहने वाला किशोर ऋतिक (14 वर्ष) पुत्र संजू 17 अक्टूबर को वह अपने गांव के पास स्थित बरगदिया बाबा मंदिर में भगवत कथा सुनने गया था। कथा समाप्त होने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तो रास्ते में हिन्दूखेड़ा गांव में विशम्बर त्रिपाठी के दरवाजे के बाहर उनका कुत्ता भौंकने लगा।

ऋतिक ने कुत्ते को चिल्लाते हुए अपशब्द कहे जिस पर विशम्बर त्रिपाठी ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहसुनी और विवाद शुरू हो गया। थोड़ी देर बाद ऋतिक वहां से अपने घर वापस आ गया। ऋतिक की माँ के अनुसार 18 अक्टूबर को विशम्भर त्रिपाठी का साथी और गांव का ही रहने वाला कृष्णा दुबे कुछ लोगों के साथ उनके के घर पहुंचा था, जहाँ से ऋतिक को अपने साथ गाड़ी में बिठा कर विशम्भर त्रिपाठी के घर ले आया। जहाँ उसके साथ जमकर मारपीट की गई। ऋतिक की माँ ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि विशम्भर ने ऋतिक को अपने घर पर जमकर अपमानित किया और उससे अपने पैर के तलवे चटवाए, पैर की धोवन पिलाई। यही नही विशम्भर और उसके साथियों ऋतिक को करंट भी लगाया। और इस पूरे घटना क्रम को वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाया था, जिसके बाद ऋतिक को कुछ खिला दिया था और छोड़ दिया था। ऋतिक की माँ ने आरोप लगाया कि ऋतिक ने इस घटना से खुद को अपमानित महसूस किया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा

अगले दिन 19 अक्टूबर को ऋतिक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ से हालत बिगड़ने पर हैलट रेफर किया गया था लेकिन परिजन ऋतिक को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे थे, जहाँ लगातार उसका इलाज चला। अंत में हालत बिगड़ने पर ऋतिक को वहां से भी हैलट भेज दिया गया। जहाँ रास्ते में उसकी मौत हो गई। ऋतिक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा। अब ऋतिक का शव जब गांव पहुंचा तो दबंग विशम्भर त्रिपाठी के खिलाफ ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूटा और पूरा गांव इकठ्ठा हो गया।

मामला गंभीर देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीँ परिजन लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जो पुलिस पर भी बड़े सवालिया निशान खड़ा करो रहा है। कि 17 तारिख से लेकर 20 तारीख तक इतना सब होता रहा और पुलिस के कान पर जूँ तक ना रेंगी। मृतक के पिता के बाहर चेन्नई में काम करने के वापस न लौट पाने से अभी तक शव का अंतिम संस्कार नही करवाया जा सका है ।

ऋतिक और विशम्भर में कुछ कहासूनी हो गई

वहीँ मामले में प्रशिक्षु आईपीएस सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि 17 अक्टूबर को कुत्ते के भौकने को लेकर ऋतिक और विशम्भर में कुछ कहासूनी हो गई थी, जिसके बाद विशम्भर ने अगले दिन 18 अक्टूबर अपने साथियो के साथ ऋतिक को अपमानित कर प्रताड़ित किया था। जिससे आहत होकर रितिक ने 19 अक्टूबर को जहर खा लिया।

ऋतिक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था, हालत बिगड़ने पर उसे हैलट रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए थे। जहाँ से 20 तारीख को देर शाम हालत बिगड़ने पर कानपुर हैलट ले जाते समय ऋतिक की मौत हो गई। जिसके बाद ऋतिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली उन्नाव में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!