TRENDING TAGS :
Bal Shramik Vidya Yojana: यूपी में बाल श्रमिकों को मिला शिक्षा का मौका, नन्हे हाथों में आयी कलम तो खिले चेहरे
Bal Shramik Vidya Yojana: साल 2027 तक सरकार प्रदेश को बालश्रम से मुक्त करने की तैयारी में है। इस परिणाम को हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जागरुकता से लेकर शिक्षा और पुनर्वासन तक, हर स्तर पर ठोस प्रयास कर रही है।
UP Bal Shramik Vidya Yojana (photo: social media )
Bal Shramik Vidya Yojana: यूपी में साल 2027 तक प्रदेश को बालश्रम से मुक्त करने का प्रयास जारी है। इसी सिलसिले में यहां 10 हजार बाल श्रमिकों की पहचान की गई जबकि, 12 हजार से अधिक बच्चों को शिक्षा का मौका मिल चुका है।
हमने अक्सर ही चाय की दुकानों,होटलों या ईट के भट्टों पर छोटे-छोटे बच्चों को काम करते देखा होगा। ये बच्चे ही बाल श्रमिक कहलाते हैं। खेलने कूदने और पढ़ने लिखने की उम्र में ये बच्चे गरीबी या अन्य किसी कारणों से दर-दर भटकने और लोगों की मार, गालियां खाने को मजबूर हो जाते हैं। यूपी सरकार इन बाल श्रमिकों के लिए कार्य कर रही है।
साल 2027 तक सरकार प्रदेश को बालश्रम से मुक्त करने की तैयारी में है। इस परिणाम को हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जागरुकता से लेकर शिक्षा और पुनर्वासन तक, हर स्तर पर ठोस प्रयास कर रही है।इसी के तहत बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर 12 जून को प्रदेश में विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का भी प्रस्ताव है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के समन्वय से जागरुकता अभियान भी चलाया जायेगा।
शिक्षा की राह पर बाल श्रमिक
बालश्रम को खत्म करने के लिए अब तक सरकार की ओर से 10336 बाल श्रमिकों की पहचान की जा चुकी है। योगी सरकार द्वारा संचालित ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ के अंतर्गत 2000 कामकाजी बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाकर आर्थिक सहायता भी दिलाई गई। वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक 12426 बाल श्रमिकों का शैक्षिक पुनर्वासन कराया गया है। इसके अलावा 1089 परिवारों को आर्थिक मदद भी दी गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge