Varanasi News: मृतक फया राजभर के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

Varanasi News: वाराणसी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल सेवापुरी विधानसभा अंतर्गत बेनीपुर, माहेशपट्टी गांव पहुंचा।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 7 May 2025 8:15 PM IST
Varanasi News: मृतक फया राजभर के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
X

Varanasi News: वाराणसी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल सेवापुरी विधानसभा अंतर्गत बेनीपुर, माहेशपट्टी गांव पहुंचा। विगत 25 अप्रैल को फ़या राजभर को कुछ लोगो द्वारा जबरदस्ती घर से उठा लिया गया था उसके बाद 29 अप्रैल को फया राजभर का शव कुंडलियां में कुएं से बरामद हुआ था।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने फया राजभर के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया

उनके परिजनों एवं पास पड़ोस के लोगों से घटना की सही जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात प्रतिनिधिमण्डल ने मृतक के विधवा पत्नी को एक लाख रुपए (1,00,000 रू) का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल द्वारा मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ग्राम सभा कल्लीपुर में जाकर विगत दिनों नहर के पास मृत अवस्था में मिले गौतम राजभर के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया और बीस हजार रुपए की आर्थिक मदद किया गया।

आर्थिक सहयोग दिलाने क़ी अपील

सुरेंद्र सिंह पटेल ने उप जिलाधिकारी राजातालाब से बात कर इन दोनों परिवारों को दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के अंतर्गत तीस हजार रु की सहयोग राशि एवं विधवा पेंशन दिलाने की बात कही जिस पर उप जिलाधिकारी राजा तालाब द्वारा औपचारिकताएं पूरी कर पीड़ित परिवार को लाभ दिलाने की बात कही गई।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक/राष्ट्रीय महासचिव सपा श्री राम अचल राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है। गरीबो को न्याय नहीं मिल रहा है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी खुलेआम घटनाएं कर रहे है। उत्तर प्रदेश में महा अन्याय राज का दौर चल रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। उत्तर प्रदेश में ‘सत्ता सजातीय’ और पुलिस का गठजोड़ साज़िश रचकर ‘जाति’ देखकर हत्या करवा रहा है।सत्ताधारियों को लग रहा है कि जब तक उनकी सरकार है तब तक न तो कोई जाँच होगी और न ही कोई पकड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ये क्यों नहीं स्वीकार कर लेते हैं कि उत्तर प्रदेश की बागडोर अपराधियों के हाथ में चली गयी है।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए समाज का शोषण कर रही है। पीडीए के हक और आरक्षण को छीन रही है और लगातार अपमानित कर रही है। प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, विधायक/राष्ट्रीय महासचिव श्री राम अचल राजभर, विधायक कमलाकांत राजभर उर्फ पप्पू , पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव श्री श्रीप्रकाश उर्फ लल्लन राय, प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा श्रीमती रीबू श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा श्री प्रदीप जायसवाल, पूर्व एमएलसी श्री रामजतन राजभर, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, प्रदेश सचिव डॉ० सुभाष राजभर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री लालमन राजभर, विधानसभा अध्यक्ष सेवापुरी पखंडी बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा पंकज राजभर एवं हरीश मिश्रा उपस्थित थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Srivastava

Harsh Srivastava

News Cordinator and News Writer

Harsh Shrivastava is an enthusiastic journalist who has been actively writing content for the past one year. He has a special interest in crime, politics and entertainment news. With his deep understanding and research approach, he strives to uncover ground realities and deliver accurate information to readers. His articles reflect objectivity and factual analysis, which make him a credible journalist.

Next Story