Varanasi News: एनडीपीएस एक्ट का वांछित अपराधी 25000 का इनामियां बदमाश हुआ गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी में अपराध के रोकथाम के क्रम में पुलिस ने बहुत ही बड़ी सफलता प्राप्त की है। वाराणसी पुलिस ने 25-25 हजार रूपये के इनामिया घोषित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 4 May 2025 6:52 PM IST
25,000 wanted criminals of NDPS Act were arrested
X

एनडीपीएस एक्ट का वांछित अपराधी 25000 का इनामियां बदमाश हुआ गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Varanasi News: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराध के रोकथाम के क्रम में पुलिस ने बहुत ही बड़ी सफलता प्राप्त की है। वाराणसी पुलिस ने 25-25 हजार रूपये के इनामिया घोषित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नाजायज देशी तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस अवैध अंग्रेजी शराब 16 लीटर प्राप्त की गई। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि) वाराणसी व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट के कुशल निर्देशन में अभियुक्त अनिकेत चौहान पुत्र अवधेश चौहान निवासी इकौनी कुरुहजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया था अभियुक्त अनिकेत चौहान से पूछताछ के दौरान महेन्द्र मिश्रा पुत्र अज्ञात पता अज्ञात की संलिप्ता पायी गयी थी।

जिसकी तलाश व दबिश के क्रम में अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष की सुरागरसी व पतारसी के क्रम में दबिश के दौरान दस्तेयाब होने पर गिरफ्तार किया गया तथा दौराने गिरफ्तारी पूछताछ करने पर खुद के बड़े भाई देवेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष की भी संलिप्तता पाये जाने पर मौके से अभियुक्त देवेन्द्र मिश्रा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। महेन्द्र मिश्रा व देवेन्द्र मिश्रा जोन वरुणा कमि० वाराणसी में 25-25 हजार के इनामिया घोषित अपराधी हैं। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है

घटना का विवरण

आज उ0नि0 गौरव सिंह चौकी प्रभारी पानदरीबा चेतगंज कमिश्नरेट के द्वारा मुखविर खास के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा अपने घर पर मौजूद है, इस सूचना पर हम पुलिस बल द्वारा मण्डुवाडीह स्थित अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा के मकान पर पहुँच कर दरवाजे को खटखटाते हुए अन्दर उपस्थित व्यक्तियों को बुलाया गया किन्तु कोई व्यक्ति द्वारा दरवाजा नही खोला गया।

करीब एक डेढ घंटा बीत जाने के बाद उस मकान की छत पर दो व्यक्तियों द्वारा कुछ संदिग्ध वस्तुए छत से दूर जमीन मे झाँडियों की तरफ फेका जाना प्रतित हुआ इस पर एसीपी चेतगंजद्वारा माइक से एलाउन्स करते हुए मकान मे अन्दर उपस्थित व्यक्तियों को दरवाजा खोलने व पुलिस का जाँच मे सहयोग करने की हिदायत दी गयी दरवाजा न खोलने की स्थित में पुलिस द्वारा दरवाजा तोड कर अन्दर प्रवेश करने की बात कही गयी कुछ समय पश्चात अन्दर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा दरवाजा खोला गया दरवाजा खुलने पर दो व्यक्ति उपस्थित दिखे उक्त दोनो व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. महेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म०नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष, 2. देवेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष बताया गया। दौराने कार्यवाही मकान की तलाशी के क्रम में 01नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 16 लीटर 750 मि0ली0 बरामद हुआ। पकडे हुए व्यक्तियो को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ

1- अभियुक्त महेन्द्र मिश्रा--- पूछने पर अभियुक्त बता रहा है कि साहब मेरे द्वारा बनारस मे नशा करने वाले ग्राहको को खोजा जाता है तथा कल पकड़े गये व्यक्ति अनिकेत चौहान द्वारा ग्राहको को अवैध मादक पदार्थ पहुंचाया जाता है।

2- अभियुक्त देवेन्द्र मिश्रा-- पूछने पर अभियुक्त बता रहा है कि साहब मेरे द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा, हिरोईन, कोकिंन बाहर से बनारस मे लाया जाता है उसके बाद महेन्द्र मिश्रा और कल पकडे गये व्यक्ति अनिकेत चौहान साथ में मिलकर अवैध मादक पदार्थ बेचने का कार्य करते है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1- महेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष

2- देवेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० उपेन्द्र मिश्रा निवासी म0नं0 33/49 निलकण्ठ थाना चौक वाराणसी हाल पता सरकारी पुरा कालोनी थाना मण्डुआडीह वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष

बरामदगी का विवरण- 01 नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 16 लीटर 750 मि0ली0, वजन 10 किलो 100 ग्राम गांजा

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story