TRENDING TAGS :
Varanasi News: 48 केन्द्रो पर एक पाली में 24702 अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा
Varanasi News: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संचालित रविवार को होने वाली नीट की परीक्षा में कुल 24702 परीक्षार्थी एक पाली में परीक्षा देंगे।यह परीक्षा जनपद के 48 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी।
Varanasi News: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संचालित रविवार को होने वाली नीट की परीक्षा में कुल 24702 परीक्षार्थी एक पाली में परीक्षा देंगे।यह परीक्षा जनपद के 48 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी।उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा ने जिला राइफल क्लब में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 48 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।
परीक्षा की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उक्त परीक्षा एक पाली में अपरान्ह दो बजे शुरू होकर सायं पांच बजे तक होगा।अक्षम अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का समय दो बजे से छः बजे तक का होगा। शान्ति पूर्ण व नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु क्षेत्रीय थानों के पुलिस की तैनाती की गयी है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति सूनिश्चित करेंगे।
अपने-अपने नाम के सम्मुख अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्विघ्न एवं कुशलता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। परीक्षा केंद्र के आसपास 200 गज की परिधि में जनसमूह का एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा।साथ ही परीक्षा भवन में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि लेकर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। 200 मीटर की परिधि में संचालित सभी फोटो स्टेट कॉपी की दुकाने परीक्षा अवधि तक बंद रहेंगी। परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, सादे कागज, कापी, किताब, नोट्स, पत्रिकाएं, खाद्य सामग्री, गुटखा आदि लेकर प्रवेश करना वर्जित रहेगा।अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा ने परीक्षार्थियों से अपेक्षा किया है कि वह परीक्षा शुरू होने के आधे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का प्रयास करेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge