Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दौरा: शिक्षा, अनुसंधान और चुनौतियों पर चर्चा

Varanasi News: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में बीएचयू समेत अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 1 July 2025 10:31 PM IST
Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दौरा: शिक्षा, अनुसंधान और चुनौतियों पर चर्चा
X

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दौरा  (photo: social media )

Varanasi News: शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल से संबंधित संसद की स्थायी समिति के सदस्यों ने मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का अध्ययन दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार की श्रेष्ठ पद्धतियों का अवलोकन करना और उनकी चुनौतियों को समझना था।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में बीएचयू समेत अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में माननीय संसद सदस्य बिकास रंजन भट्टाचार्य, डॉ. भीम सिंह, राजीव राय, श्रीमती रेखा शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, अमरदेव शरददाव काले, डॉ. हेमांग जोशी, और श्रीमती शोभनाबेन महेंद्रसिंह बरैया उपस्थित रहे।

बैठक में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव एस. के. बरनवाल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति (कार्यवाहक) प्रो. संजय कुमार, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस. एन. संखवार, प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा सहित कई प्रमुख अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड, कानपुर के निदेशक विवेक कुमार, केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के कुलसचिव प्रो. आशीष खरे, मोतीलाल नेहरू एनआईटी, इलाहाबाद के डीन-शिक्षण प्रो. लक्ष्मी कांत मिश्रा, और उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो. ए. के. त्यागी भी शामिल थे।

बैठक के दौरान शिक्षण में श्रेष्ठ पद्धतियों, उद्योग-अकादमिक सहयोग, अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र की प्रमुख उपलब्धियों और उच्च शिक्षा संस्थानों के सामने आने वाली चुनौतियों (जैसे वित्तीय, मानव संसाधन, स्थान और प्रशासनिक) पर विस्तार से चर्चा की गई।

समिति के सदस्यों ने 'सीडीसी भवन' का दौरा किया

बैठक के बाद, समिति के सदस्यों ने 'सीडीसी भवन' का दौरा किया, जहाँ उन्हें विश्वविद्यालय में अनुसंधान और नवोन्मेष के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त, समिति सदस्यों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) स्थित 'छात्र गतिविधि केंद्र' और 'प्रिसिजन इंजीनियरिंग हब (पीईएच)' का भी दौरा किया। यह दौरा शैक्षणिक और तकनीकी नवाचारों को करीब से समझने के लिए महत्वपूर्ण था।


इससे पहले, समिति के सदस्यों का बीएचयू के मुख्य द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात्, समिति सदस्य मालवीय भवन पहुँचे, जहाँ उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव एवं नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने किया। यह दौरा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधारों और चुनौतियों पर नीति निर्माताओं की गहरी रुचि को दर्शाता है।




1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!