BSP Chief Mayawati: राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में छात्रवृत्ति संकट: मायावती ने जताई चिंता, 3,500 दलित छात्रों का अधर में भविष्य

BSP Chief Mayawati: बीएसपी प्रमुख मायावती ने पोस्ट में लिखा कि इन छात्रों के भविष्य को लेकर समाज में भारी बेचैनी और आक्रोश फैला हुआ है।

Virat Sharma
Published on: 29 Jun 2025 11:48 AM IST
BSP Chief Mayawati
X

BSP Chief Mayawati

BSP Chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया मंच X पर एक अहम मुद्दे को उठाते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा निशाना साधा है। मायावती ने लिखा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से संबद्ध कई जिलों के दर्जनों कॉलेजों में पढ़ने वाले एससी/एसटी वर्ग के हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति का समय पर निपटारा नहीं हो पाने से उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है।

दलित छात्रों को लेकर मायावती ने जताई चिंता

बीएसपी प्रमुख मायावती ने पोस्ट में लिखा कि इन छात्रों के भविष्य को लेकर समाज में भारी बेचैनी और आक्रोश फैला हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्तर पर इस मामले में समय पर निर्णय न लेना और लापरवाही बरतना बेहद चिंताजनक है।मिली जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित जिलों के अधिकारियों ने लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग को कई बार पत्राचार किया है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस असंवेदनशीलता और प्रशासनिक लापरवाही के कारण करीब 3,500 दलित छात्रों का शिक्षण जीवन संकट में आ गया है।

मायावती ने सरकार से की अपील

बसपा अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय खुद मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर अलीगढ़ में स्थापित किया गया था, इसलिए यह अपेक्षा की जाती है कि वे व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान निकालें।

छात्रों की शैक्षणिक स्थिति पर सीधा असर

बात दें कि छात्रवृत्ति की यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, और छात्रों की शैक्षणिक स्थिति पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। वहीं मायावती का यह बयान इस मुद्दे को राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर चर्चा में ले आया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!