Varanasi News: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत कार्यों का लिया जायजा

Varanasi News: मंत्री राजभर ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित कराई और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित शिविरों में स्थानांतरित कराया।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 3 Aug 2025 10:21 PM IST (Updated on: 3 Aug 2025 10:49 PM IST)
Cabinet Minister Anil Rajbhar visited flood-affected areas, took stock of relief work
X

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत कार्यों का लिया जायजा (Photo- Newstrack)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम के साथ एनडीआरएफ की नौका पर सवार होकर राजेपुर, सिंहद्वार, अमौली, अटका, कुकुड़हा, रामचंदीपुर, मोकलपुर, गोबरहा सहित अन्य प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया।

मंत्री राजभर ने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

मंत्री राजभर ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित कराई और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित शिविरों में स्थानांतरित कराया। उन्होंने पशुपालकों को चारे की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई। क्षेत्रीय निवासियों से बातचीत कर उन्होंने उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।

दौरे में उनके साथ भाजपा प्रतिनिधि संजय सिंह, पार्षद मुन्ना, प्रवीण सिंह, प्रमोद निषाद, पूर्व प्रधान बबलू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र कनौजिया, प्रधान मंगरु राजभर, राजन मिश्रा, श्याम कार्तिक मिश्रा, देवमणि तिवारी, रोशन राजभर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह दौरा प्रशासनिक और मानवीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जिसमें बाढ़ नियंत्रण, राहत वितरण और पुनर्वास से जुड़े मुद्दों की जमीनी समीक्षा की गई। मंत्री राजभर का यह दौरा सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने औचक निरीक्षक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हुकूलगंज, चित्रकूट कान्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय सरैयां का औचक निरीक्षक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बाढ़ राहत शिविर हुकुलगंज मे निरीक्षण के नायब तहसीलदार ने आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और शिविर में पहुंचे परिवारों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी परिवार के लोग अपने घर में या दूसरे या तीसरे तल पर रह रहे हैं। उनके खाने-पीने की सामग्री या राहत किट प्रदान किया जाए। उन्होंने राहत शिविरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। कहा कि लोगों के राहत और सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राहत शिविरों में पुरुष व महिला सिपाहियों की तैनाती के निर्देश भी दिए। उन्होंने शाम तक शिविर में ही खाना बनाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। सभी विस्थापित परिवारों के लिए बुनियादी सुविधाएं दी सूनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को शौचालय की समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने, जल जमाव वाले क्षेत्रों में एंटी लारवा, फागिंग और चूने का आदि का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ से फोन पर बात कर मेडिकल टीम तैयार करने के निर्देश दिए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से संवाद करें और उनकी समस्या का भी समाधान करायें।


जिलाधिकारी ने चित्रकूट कान्वेंट इण्टर मीडिएट में भोजन के बारे में पूछताछ करते हुए गुणवत्ता की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने खाद्य सामग्री के स्टोर रूम, शौचालय की साफ सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज की छत से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने सभी निरीक्षण के राहत शिविर मे मौजूद छोटे बच्चों से बातचीत कर उन्हें मिठाई और बिस्किट भी वितरित किया। उन्होंने स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना होने पाए इसके संबंध में नायब तहसीलदार को निर्देश दिया। जिला अधिकारी ने आरके लाज में रूके लोगों को यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सरैयां का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लियाऔर बच्चों को मिठाई भी वितरितत किया। उन्होंने कहा कि सभी राहत शिविरों में राहत सामग्री और भोजन पैकेट की आपूर्ति समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में खाद्यान्न की गुणवत्ता या मात्रा से समझौता नहीं होना चाहिए। जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने राहत शिविरों में भोजन दवा, साफ सफाई और महिलाओं और बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ण व्यवस्था सूनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसीएम तृतीय, लेखपाल सहित अन्य अधिकारी व संबंधित क्षेत्र के पार्षद उपस्थित रहे।

बाढ़ राहत और बचाव में उतरे पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, किया संपूर्ण क्षेत्र का दौरा

वाराणसी में पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को कोनिया एवं राजघाट क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पैदल एवं नाव से घर-घर जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हाल जाना तथा उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत एवं खाद्यान्न सामग्री बांटी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूँ, आपको हर संभव मदद एवं सहयोग किया जाएगा। लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वे बेहिचक उन्हें बताएं। उसका प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा।


पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने सभी बाढ़ पीड़ितों को दो पैकेट में लगभग 35 किलोग्राम अनाज एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। प्रत्येक पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक,200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम सब्ज़ी मसाला, 2 लीटर रिफाइंड, तथा 2.5किलो लाई, 2 किलो भुना चना, 2 किलो चना, 1 किलो चीनी, एक पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट,02 अदद साबुन, तिरपाल, बाल्टी, मग, सेनेटरी पैड, तौलिया, डिस्पोजेबल बैग, डेटॉल आदि प्रदान किया गया।

भ्रमण के दौरान दो बड़ी नाव एवं तीन छोटी नाव के माध्यम से विधायक ने दर्जनों बाढ़ से घिरे घर तक जाकर राहत सामग्री वितरित किया। वितरण के दौरान बाढ़ पीड़ितों से वार्ता कर उनकी मूलभूत समस्याओं के दृष्टिगत, साथ चल रहे उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पीड़ितों को पर्याप्त पेयजल भी उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित अधिकारी को कहा।

राहत सामग्री एवं सहायता मिलने पर बाढ़ पीड़ितों सभी ने पूर्व मंत्री एवं विधायक तथा योगी सरकार को धन्यवाद दिया

इसके पश्चात वे बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे। क्षेत्र में दो जगह लगे शिविर में जाकर, आश्रय लिए हुए लोगों से उपलब्ध सेवाओं के बारे में जाना। सभी ने एक सुर में विधायक एवं योगी सरकार का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद दिया। मौके पर विधायक ने अधिकारी को दूध, चाय, फल आदि को कोई कमी न हो , इस बात पर विशेष ध्यान रखने को कहा। साथ ही शिविर में निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु जनेरटर एवं साफ़ सफ़ाई हेतु निर्देशित किया।

इसके अलावा लेखपाल को क्षेत्र में पर्याप्त फोगिंग एवं ब्लीचिंग हेतु निर्देशित किया। पूर्व मंत्री ने स्थानीय पुलिस को भी चौकन्ना रहने के लिए निर्देशित करते हुए लगातार पेट्रोलिंग की बात कही, जिससे की बाढ़ ग्रसित घरों में चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

इस दौरान उपजिलाधिकारी, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद विजय सोनकर, दीपक मौर्य, रोहित जायसवाल, लकी भारद्वाज, शुभम चौरसिया, लेखपाल आशीष शर्मा, समेत तमाम कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!