×

Bareilly News: केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का बहेड़ी विधानसभा में तूफानी दौरा

Bareilly News: केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बहेड़ी विधानसभा के ग्राम मुद्रा, पछुआ गोटिया, कुंद्रा, कोठी में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।

Sunny Goswami
Published on: 5 July 2025 8:25 PM IST
Bareilly News: केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का बहेड़ी विधानसभा में तूफानी दौरा
X

Bareilly News

Bareilly News: केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा के सांसद जितिन प्रसाद ने बहेड़ी विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

जनसंवाद कार्यक्रम की मुख्य बातें:

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बहेड़ी विधानसभा के ग्राम मुद्रा, पछुआ गोटिया, कुंद्रा, कोठी में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिजली और राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और योगी सरकार मिलकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वह पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र को एक मॉडल क्षेत्र बनाएंगे और जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश काफी मजबूत हुआ है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:

विधानसभा संयोजक सुरेश गंगवार, ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी, ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़ भूपेंद्र कुर्मी, भाजपा नेता राहुल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सतपाल शर्मा, हरीश कश्यप, बृजेश कुर्मी, योगेंद्र मौर्य, शांतिपाल, ओमवीर सिंह, मेजर सिंह, नीलम गंगवार, सभासद दिनकर गुप्ता, अजय जायसवाल, डॉ. आर. सी. गंगवार, सूरज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story