TRENDING TAGS :
IIT BHU छात्र की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की शुरू
IIT BHU के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई है। वह फर्स्ट ईयर स्टूडेंट था।
IIT BHU के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई है। वह फर्स्ट ईयर स्टूडेंट था।मंगलवार की रात यह छात्र खाना खाकर सोने गया, सुबह जब दोस्त उसे उठाने गए, तो बेहोशी की हालत में मिला। छात्र के दोस्तों ने यह जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी। सर सुंदरलाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार सुबह IIT BHU के पीसी रे हॉस्टल की है।
IIT BHU के पीसी रे हॉस्टल में मृत छात्र की पहचान अनूप सिंह चौहान (21) के रूप में हुई है। बता दें कि वह मूलरूप से आजमगढ़ जिले का रहने वाला था। वह IIT BHU में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पहले साल का छात्र था। वह IIT BHU के पीसी रे हॉस्टल के रूम नंबर 113 में रहता था। बताया जा रहा है, कि छात्र की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। फिलहाल, BHU प्रॉक्टर और लंका थाने की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
IT BHU की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार , बुधवार सुबह 6:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली की पीसी रे हॉस्टल का एक छात्र अचेत पड़ा है। सूचना मिलते ही IIT BHU की गाड़ी मौके पर गई। छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सर सुंदरलाल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर द्वारा बताया गया है, कि यह मौत कार्डियक अरेस्ट होने से पाई गई है।
हॉस्टल के छात्रों की अनुसार तो मंगलवार रात अनूप खाना खाकर सोने चला गया था। वह कमरे का दरवाजा खोलकर ही सोया था। सुबह बगल वाले कमरे के साथी जब उठे और उसे आवाज दी, तो उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जब अनूप कुछ नहीं बोला तो हॉस्टल के कुछ दोस्त कमरे में गए। वहां अनूप बेहोशी की हालत में पड़ा था। इसके बाद दोस्तों ने CPR भी दी, लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत बताया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!