IIT Bombay के 22 साल के छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल की बिल्डिंग से लगाई छलांग, पुलिस जांच में जुटी

IIT Bombay Student Suicide Today: आईआईटी बॉम्बे के एक 22 साल के छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।

Sonal Verma
Published on: 2 Aug 2025 11:21 AM IST (Updated on: 2 Aug 2025 12:08 PM IST)
IIT Bombay Student Suicide Today big breaking news
X

IIT Bombay Student Suicide Today

IIT Bombay Student Suicide Today: आजकल आये दिन विद्यार्थियों के सुसाइड करने की घटना सामने आ रही है। ऐसी ही एक दुखद घटना IIT Bombay जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से आई है। यहां 22 साल के एक छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। यह घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद, उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मचा गया है। सभी यही सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ होगा कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया। बताया जा रहा है कि छात्र दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने इस संबंध में पवई पुलिस स्टेशन में एक ADR दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।

मेटा साइंस की कर रहा था पढ़ाई

बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाले छात्र का नाम रोहित सिन्हा था वह दिल्ली का रहने वाला था। वह आईआईटी बॉम्बे में मेटा साइंस विभाग के चौथे वर्ष का छात्र था। जानकारी के अनुसार, छात्र ने देर रात हॉस्टल की छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। जैसे ही यह हादसा हुआ, उसी समय हॉस्टल की छत पर मौजूद एक अन्य छात्र ने शोर मचाकर मदद बुलाई। इसके तुरंत बाद रोहित को नजदीकी हीरानंदानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

इस मामले में पुलिस ने एडीआर यानी आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छात्र की आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। जांच में अब तक इस घटना से जुड़ा कोई सुसाइड नोट पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं, पुलिस छात्रों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रोहित ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

नहीं थम रहा छात्रों के मौतों का सिलसिला (IIT Student Suicide Cases)

पिछले कुछ सालों में भारत में IIT के छात्रों के सुसाइड करने के कई केस सामने आये हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दिये आंकड़ो के मुताबिक, पिछले 5 वर्षों में लगभग 37 IIT विद्यर्थियों ने आत्महत्या की है। जिसमें IIT Hyderabad और IIT Madras में 7‑7, IIT Delhi में 6, IIT Kharagpur और IIT Kanpur में 3‑3 सुसाइड (IIT Student Suicide Cases) की घटनाएं हुई थीं। मानसिक तानव या कुछ और, इन मौतों की वजह का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!