TRENDING TAGS :
छावनी में तब्दील काशी, PM मोदी के आगमन पर 'त्रिस्तरीय सुरक्षा' के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
PM Modi Varanasi visit security update: प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस पहरा, वीवीआईपी मार्ग और कार्यक्रम स्थलों की पूरी निगरानी।
PM Modi Varanasi visit security update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन, भ्रमण और प्रवास कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अभ्यास और सख्ती की कसौटी पर परखा जा रहा है। गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी में लगे सभी पुलिस बल की सघन ब्रीफिंग की और इसके तुरंत बाद सुरक्षा प्रबंधों का ग्रैंड रिहर्सल आयोजित किया। इस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी कार्ड और आई-कार्ड को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करे और पूरी सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाए। यह सुनिश्चित करना है कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो।
त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र: अभेद्य होगा पीएम का रूट
पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को तीन मजबूत घेरों में लागू किया गया है। यह सुरक्षा चक्र त्रिस्तरीय स्वरूप में है, जिसमें आंतरिक (Inner), मध्य (Middle) और बाह्य (Outer) सुरक्षा घेरा शामिल है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर स्तर पर पुलिस बल को चौकन्ना रहते हुए और आपस में बेहतर समन्वय बनाकर ड्यूटी करनी है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि पीएम के आवागमन और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा पूरी तरह अभेद्य रहे। इसके अलावा, पूरे कार्यक्रम को देखते हुए अवस्थान, कार्यक्रम स्थल और वीवीआईपी मार्ग को “नो फ्लाई जोन” घोषित कर दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि इस दौरान ड्रोन या किसी भी अन्य उड़ने वाली वस्तु का प्रयोग सख्त रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात प्रबंधन और निगरानी का जाल
प्रधानमंत्री के मूवमेंट के दौरान आम जनता के लिए सुगम यातायात बनाए रखने हेतु रूट डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू किया गया है। पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में वीवीआईपी मार्ग पर कोई वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए निर्धारित अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं ताकि यातायात अव्यवस्थित न हो। सुरक्षा और निगरानी की बात करें तो, कार्यक्रम स्थल पर केवल सघन चेकिंग-फ्रिस्किंग (तलाश और तलाशी) के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। मार्ग और स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण इमारतों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही, नियंत्रण कक्ष से पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है, ताकि हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।
ड्यूटी के लिए विशेष निर्देश: चुस्ती और अनुशासन
ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए। उन्हें अच्छे 'टर्न-आउट' (व्यवस्थित वर्दी) में रहने, समय से ड्यूटी स्थल पर पहुँचने और ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही, साथी पुलिसकर्मियों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए, यह स्पष्ट किया गया कि महिलाओं की चेकिंग केवल महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी। भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में रस्से रखने और आवश्यकतानुसार लाउड हेलर या पीए सिस्टम का प्रयोग करने के भी निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग के तुरंत बाद आयोजित ग्रैंड रिहर्सल में सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट्स पर पहुँचे और सुरक्षा प्रबंधों का सजीव अभ्यास किया। इस अभ्यास ने यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षाकर्मी वास्तविक समय में आने वाली किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस मौके पर आईजी सुरक्षा तरुण गाबा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


