TRENDING TAGS :
Kaushambi News: नवरात्रि पर आधी रात तक एसपी का औचक निरीक्षण, पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा
Kaushambi News: नवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार ने देर रात दुर्गा पंडालों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा कर आयोजकों को ज़रूरी निर्देश दिए।
Kaushambi News: शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर मंगलवार देर रात कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए जिले के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पंडालों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा इंतज़ामों को परखा और आयोजकों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।
एसपी का काफिला जैसे-जैसे विभिन्न पंडालों तक पहुँचा, पुलिस और प्रशासनिक अमले में हलचल तेज़ हो गई। उन्होंने पंडालों के प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, बैरिकेडिंग, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और भीड़-नियंत्रण व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने आयोजकों को स्पष्ट संदेश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसी दौरान एसपी राजेश कुमार ने रात्रि गश्त में तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति की जांच की और उनसे स्थानीय हालात की जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद जवानों को हिदायत दी कि पर्व के दौरान सतर्कता ही सुरक्षा की गारंटी है।विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख बाजारों और संवेदनशील स्थलों पर पैनी नज़र रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा, “कौशाम्बी पुलिस पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ त्योहारों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आमजन निःशंक होकर मां दुर्गा की आराधना करें।”एसपी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में चुस्ती और आयोजकों में सतर्कता देखी गई। श्रद्धालुओं ने कहा कि पुलिस अधीक्षक की सक्रियता से उन्हें सुरक्षा का अहसास हुआ है और वे निर्भय होकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!