Balrampur News: शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर बैठक, सुरक्षा को लेकर समीक्षा

Balrampur News: देवीपाटन मंदिर में शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों की समीक्षा हुई।

Pawan Tiwari
Published on: 26 Aug 2025 6:51 PM IST
Meeting on preparations for Sharadi Navratri fair, review on security
X

शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर बैठक, सुरक्षा को लेकर समीक्षा (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर में मां पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर में आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महंत मिथलेश नाथ योगी ने की। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में सबसे पहले सुरक्षा, सफाई और विद्युत आपूर्ति को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि मेले में 200 से अधिक सफाई कर्मियों की तैनाती होगी। नियमित फॉगिंग कराई जाएगी। सभी हैंडपंपों की मरम्मत और सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त मोबाइल शौचालय, रैन बसेरा और पेयजल टैंकर की व्यवस्था रहेगी। साथ ही 24 घंटे मेडिकल टीम की तैनाती होगी ताकि आपात स्थिति में तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जा सके।

डीएम ने परिवहन व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त सरकारी और निजी बसें चलेंगी। किराया सूची और टाइम टेबल के बैनर लगाए जाएंगे। देवीपाटन मंदिर तक पहुंचने वाले सभी संपर्क मार्गों का चौड़ीकरण और मरम्मत समय से पूरी की जाएगी। बिजली आपूर्ति को लेकर मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। विद्युत पोल की रैपिंग और ढीले तारों को ठीक करने का भी आदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा। उन्होंने बताया कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अस्थायी थाना स्थापित होगा और मेले को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर हर सेक्टर में चौकी बनाई जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेले की निगरानी होगी।

मेले के दौरान श्रद्धालुओं और आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए नौ दिवसीय कृषि मेला भी आयोजित होगा। इसमें विभिन्न विभाग स्टॉल लगाकर पात्रों के आवेदन फॉर्म भरवाएंगे और योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे।

बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, सीएमओ, एसडीएम तुलसीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अभियंता, नगर पंचायत के अधिकारी समेत सभी विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर समय से तैयारियां पूरी करें और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!