Kanpur News: आईएमए कानपुर में बनकर तैयार हुआ जितेंद्र कुमार लोहिया सभागार, 10 अगस्त को होगा उद्घाटन

Kanpur News: डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि यह सभागार आईएमए कानपुर की वर्षों पुरानी आवश्यकता की पूर्ति है। इससे चिकित्सा जगत से जुड़े विविध कार्यक्रमों और सेमिनारों के लिए एक आधुनिक मंच उपलब्ध होगा।

Tanya Verma
Published on: 8 Aug 2025 5:23 PM IST
Kanpur News:  आईएमए कानपुर में बनकर तैयार हुआ जितेंद्र कुमार लोहिया सभागार, 10 अगस्त को होगा उद्घाटन
X

आईएमए कानपुर में बनकर तैयार हुआ जितेंद्र कुमार लोहिया सभागार   (photo: social media )

Kanpur News: आईएमए कानपुर द्वारा 8 अगस्त शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। यह वार्ता 10 अगस्त रविवार को होने वाले 'जितेंद्र कुमार लोहिया सभागार' के उद्घाटन कार्यक्रम के संबंध में थी।

पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ. विकास मिश्रा, बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. वी.सी. रस्तोगी और कन्वेनर डॉ. एस.के. मिश्रा ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि यह सभागार आईएमए कानपुर की वर्षों पुरानी आवश्यकता की पूर्ति है। इससे चिकित्सा जगत से जुड़े विविध कार्यक्रमों और सेमिनारों के लिए एक आधुनिक मंच उपलब्ध होगा।

बिल्डिंग कमेटी के कन्वेनर डॉ. एस.के. मिश्रा ने कहा कि 10 अगस्त का उद्घाटन समारोह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के निर्माण में हर स्तर पर गुणवत्ता और आधुनिकता का ध्यान रखा गया है।

सभागार में लगभग 350 लोगों के बैठने की क्षमता

आईएमए कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने जानकारी दी कि सभागार में लगभग 350 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें उच्च गुणवत्ता की ऑडियो-विजुअल प्रणाली, पूर्ण वातानुकूलन, प्रोजेक्टर स्क्रीन और स्टेज लाइटिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

यह सभागार न केवल आईएमए की गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र के प्रशिक्षण, संगोष्ठियों और सामाजिक आयोजनों के लिए भी एक आदर्श स्थान बनेगा। इस सभागार का निर्माण आईएमए कानपुर के भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

डॉ. वी. सी. रस्तोगी, चेयरमैन, बिल्डिंग कमेटी, ने बताया कि उ‌द्घाटन समारोह में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप भानुशाली जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं और हैं और इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार (आईपीएस) एवं लोहिया कॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन एवं एमडी राज कुमार लोहिया उपस्थित रहेंगे। उनके साथ सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।" आईएमए कानपुर द्वारा यह नया सभागार संस्था के सामाजिक और शैक्षणिक दायित्वों को निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आईएमए टीम ने सभी पत्रकार बंधुओं एवं आमंत्रित अतिथियों से 10 अगस्त को होने वाले उ‌द्घाटन समारोह में सहभागी बनने का आग्रह किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!