TRENDING TAGS :
Kanpur News: रक्षाबंधन से पहले ब्रह्माकुमारी बहनों ने कानपुर कलेक्ट्रेट में बांधी राखी, अधिकारियों को दिया आध्यात्मिक रक्षा का संदेश
Kanpur News: ब्रह्माकुमारी बहनों ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति), अपर जिलाधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधा।
रक्षाबंधन से पहले ब्रह्माकुमारी बहनों ने कानपुर कलेक्ट्रेट में बांधी राखी (photo; social media )
Kanpur News: कानपुर कलेक्ट्रेट में रक्षाबंधन से पहले ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं । जहां बुजुर्ग बी.के. दुलारी दादी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बी.के. गिरजा दीदी, बी.के. सरोज बहन, बी.के. जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति), अपर जिलाधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने आध्यात्मिक रक्षा और नैतिक मूल्यों की स्थापना का संदेश दिया।
बहनों ने बताया कि सच्चा रक्षा सूत्र वह होता है ,जो हमें आत्मिक रूप से सशक्त करे और बुराई से बचाए। दादी ने जिलाधिकारी को एक लेख भी प्रदान किया। इस लेख में उनके विषय में उल्लेख था कि वे अपने नम्र स्वभाव और निर्मल वाणी के माध्यम से सभी के लिए सहारा बनी हुई हैं।
आध्यात्मिक प्रयास की सराहना
जिलाधिकारी ने ब्रह्माकुमारी संस्था के इस आध्यात्मिक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य प्रशासनिक तंत्र को भी मानवीय मूल्यों से जोड़ते हैं। उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जारी किए हैं। रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर शहर में यातायात से लेकर लोगों को सुवास्थित ढंग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए व्यवस्थित साधन उपलब्ध कराया जाए। इसका पूरा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
तीन दिवस यात्रा के लिए फ्री बस सेवा
महिलाओं को तीन दिवस यात्रा के लिए फ्री बस सेवा यूपी सरकार द्वारा कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसको लेकर भी जिलाधिकारी में आवश्यक निर्देश जारी करते हुए। बसों को व्यस्ततम रूट पर चलने के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं की नागरिकों को खाद्य सामग्री बेहतर उपलब्ध हो इसके लिए लगातार मिष्ठान भंडारों में जाकर जांच की जाए। निर्देश के मुताबिक खाद विभाग की टीम लगातार शहर में सैंपल ले रही है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!