×

Varanasi News: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, प्रशिक्षण प्रदाताओं को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Varanasi News: इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

Newstrack Network
Published on: 27 May 2025 11:40 PM IST
Varanasi News: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, प्रशिक्षण प्रदाताओं को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
X

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक  (photo: social media )

Varanasi News: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों का शत-प्रतिशत सेवायोजन कराने के लिए प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें और वे अपने कौशल का प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकें। इस बैठक का उद्देश्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाना और प्रशिक्षणार्थियों के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाएं सुनिश्चित करना था।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत, एस0एस0डी0एफ0 एवं प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं केन्द्र पर प्रशिक्षण से सम्बन्धित उपकरण की समुचित व्यवस्था की जांच इसके लिए निरन्तर निरिक्षण करने तथा जिला समन्वयक तथा जिला प्रबन्धक को निर्देश दिया गया।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जॉब रोल की वैधता समाप्त होने के कारण नवीन बैच का अनुमोदन न होने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु मिशन कार्यालय को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में श्रीमती राधिका त्रिपाठी, जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अभिषेक सिंह, जय कृष्ण श्रीवास्तव जिला प्रबंधक व प्रभात पाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story