TRENDING TAGS :
Varanasi News: कैसे बचें Cyber Crime से: गिलट बाजार में "साइबर अपराध जागरूकता व समन्वय " विषय पर साइबर अवेरनेस का किया गया आयोजन
Cyber Awareness on Cyber Crime Awareness and Coordination in Gilt Market News in hindi
गिलट बाजार में "साइबर अपराध जागरूकता व समन्वय " विषय पर साइबर अवेरनेस (Photo- Social Media)
Varanasi News: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के साइबर जागरूकता पर दिये गये आदेशों निर्देशों के मद्देनजर तथा आदेश के क्रम में आज साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी टीम द्वारा गिलट बाजार में पोस्टर व टाउड हेलर आदि के माध्यम से साइबर अपराध के जागरूकता का आयोजन किया गया ।
इसके बचाव के सबंध में टिप्स व जानकारी दिया गया। जिसमें मुख्य बिन्दुओं का विवरण इस प्रकार है-----
-बैंक सम्बन्धित संवेदनशील जानकारी जैसे कि ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि किसी के साथ साझा न करें।
-अपने मोबाइल फोन में किसी के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप जैसे कि AnyDesk, Quick Support, TeamViewer आदि इंश्टाल न करें।
-गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नम्बरों पर बिना जाँचे-परखे विश्वास न करें।
-लोन केवल विश्वसनीय बैंक या आर्थिक संस्थान आदि से ही प्राप्त करें।
-क्रेडिट कार्ड एक्टीवेशन, ब्लॉक केवाईसी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को बैंक सम्बन्धित संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने से बचें।
-OLX/Quikr/Facebook (Meta) आदि वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्रियों का भुगतान बिना भौतिक सत्यापन व सघन जाँच के न करें।
- यदि किसी व्यक्ति के साथ फ्राड हो जाता है तो पुलिस कम्पलेन करके अपने शाखा प्रबन्धक से मिलकर अपने खाते से सबन्धित हुए फ्राड की शिकायत अवश्य करे।
यदि कोई व्यक्ति के बिना गलती के खाते में पैसा कट जाता है, तो अपनी शिकायत बैंक में करें यदि कार्यवाही नही होती है तो 30 दिन के बाद RBI के लोकपाल website- https://cms.rbi.org.in/ पर शिकायत कर सकते है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!