Varanasi News: एयरपोर्ट सुरक्षा का मामला हुआ संगीन, अवैध ढाबों पर पुलिस का एक्शन, दर्ज किया गया मुकदमा

Varanasi News: कुछ मामलों में देखा गया है कि बड़े वाहन खड़े कर लोग उनकी छतों पर चढ़कर विमानों को देखने लगते हैं, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होता है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 21 May 2025 10:40 PM IST
Varanasi News
X

Varanasi News (Social Media)

Varanasi News: गोमती जोन में हाईवे किनारे ऐसे ढाबों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, जो अवैध रूप से सड़क पर ही ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग कराते हैं। इन ढाबों के पास स्वयं की कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है, और ये हाईवे पर वाहनों को खड़ा कराकर न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं, बल्कि इससे पूर्व में कई सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जिनमें मृत्यु भी हुई हैं।

हाइवे पर अवैध रूप से पार्किंग कराने वाले ढाबों के खिलाफ की गई कार्रवाई

इन ढाबों की एक और गंभीर समस्या यह है कि इनकी स्थिति एयरपोर्ट की बाउंड्री के बिलकुल समीप है। कुछ मामलों में देखा गया है कि बड़े वाहन खड़े कर लोग उनकी छतों पर चढ़कर विमानों को देखने लगते हैं, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होता है। इस विषय में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहले भी आपत्ति दर्ज की जा चुकी है और ढाबा संचालकों को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद इनकी गतिविधियों में सुधार नहीं हुआ।

परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए थाना फूलपुर ने जौनपुर मार्ग NH56 पर स्थित विवेक मिष्ठान भंडार, चाय पानी की दुकान और गणपति रेस्टोरेंट के संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें शामिल हैं:

1. विवेक गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता, निवासी पूरा रघुनाथपुर, वाराणसी (विवेक मिष्ठान भंडार)

2. संजय गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता, निवासी पूरा रघुनाथपुर, वाराणसी (चाय पानी की दुकान)

3. विष्णुनन्द यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी चिउटापुर, थाना भीमपुरा, जनपद बलिया (गणपति रेस्टोरेंट)

आगे सभी थाना क्षेत्रों में ढाबा मालिकों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। यदि इसके बाद भी इसी प्रकार की अव्यवस्था और लापरवाही सामने आती है, तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें ढाबों को सील करना और अन्य विधिक दंड शामिल हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story