UP Weather News: लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाये बादल, IMD ने दी ये चेतावनी

UP Weather News: अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेष में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगीं। साथ ही यूपी के 58 जनपदों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 May 2025 5:10 PM IST
up weather news
X

up weather news

UP Weather News: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है। तेज हवाएं और बूंदाबांदी ने गर्मी का पारा ठंडा कर दिया है। लोगों को भी तेज चिलचिलाती धूप से राहत मिल रही है। राजधानी लखनऊ में भी रविवार सुबह की शुरूआत तो तेज धूप के साथ हुई। लेकिन हवाओं ने गर्मी का एहसास नहीं होने दिया। वहीं दोपहर होने तक आसमान में बादलों में परेड शुरू हो गयी और देखते ही देखते भगवान सूर्य की किरणों को घने बादलों ने कैद कर लिया।

बूंदाबांदी और बिजली चमकने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगीं। साथ ही यूपी के 58 जनपदों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। कहीं-कहीं ओले भी गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 मई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

साथ ही बिजली चमकने के साथ ही झोंकेदार हवा भी चलेगीं। वहीं सात मई को पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। आठ मई को भी यूपी के कुछ जनपदों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। वहीं नौ मई से पष्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा और मौसम भी साफ हो जाएगा।

इन जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, संतरविदास नगर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, गोरखपुर, फतेहपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर और चंदौली में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, कासगंज, एटा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड, अलीगढ, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मथुरा, हाथरस और आगरा में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जतायी गयी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story