TRENDING TAGS :
कहां है निक्की का मोबाइल फोन? पुलिस ने साधी चुप्पी, उलझती जा रही मर्डर की गुत्थी
Noida Dowry Death: घटना के बाद से अब तक निक्की का मोबाइल फोन नहीं मिल सका है।
Nikki Murder Case
Nikki Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की भाटी की हत्या का मामला चर्चा में है। इस हत्याकांड को लेकर रोजाना नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। निक्की के मायके वाले ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं निक्की की भाभी मीनाक्षी का बयान चौंकाने वाला है। उसने तो निक्की के पति विपिन भाटी को ‘क्लीन चिट’ देते कह डाला कि वह निक्की से बहुत प्यार करता था। वह ऐसा कुछ भी नहीं कर सकता। बल्कि निक्की के घरवालों ने दहेज के लिए उसे ही छोड़ दिया है। वह नौ सालों से मायके में रह रही है।
वहीं निक्की की बहन कंचन ने भी ससुरालवालों पर दहेज के लिए जलाकर मारने की बात कही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन घटना के बाद से अब तक निक्की का मोबाइल फोन नहीं मिल सका है। इस पर कंचन का कहना है कि घटना के बाद वह तो बेहोश हो गयी थी। निक्की का फोन कहां है, उसे भी नहीं पता। वहीं पुलिस भी निक्की के फोन की बरामदगी पर चुप्पी साधे हुए है। उल्लेखनीय है कि निक्की और उसकी बहन कंचन वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं।
निक्की मर्डर केस में मोबाइल अहम सबूत
विपिन के परिजनों और गांव वालों का कहना है कि दोनों बहनें बुटीक के प्रचार के लिए रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं। इसी को लेकर विपिन और निक्की के लिए झगड़ा होता था। ऐसे में इस केस की गुत्थी सुलझाने में निक्की का मोबाइल फोन अहम सबूत साबित हो सकता है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइटर, थिनर की बरामदगी का दावा किया था। लेकिन निक्की का मोबाइल फोन कहां है। इस पर पुलिस मौन है। जबकि विपिन की हरकत के बारे में निक्की का फोन कई सुराग दे सकता है।
अधिकारी भी बोलने को तैयार नहीं
निक्की के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि विपिन के अवैध संबंध थे। पुलिस जांच चल रही है। कोई भी अफसर इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है। बीते 21 अगस्त को सिरसा स्थित ससुराल में झुलसने के बाद निक्की को विपिन का चचेरा भाई देवेंद्र फोर्टिस अस्पताल लेकर आया था। यहां सबसे पहले डॉ. यसीन ने निक्की का स्वास्थ्य जांच किया था। ऐसे में डॉक्टरों का बयान भी अहम है। वहीं डीजीसी क्राइम ब्रह्मजीत भाटी के मुताबिक आरोपियों की ओर से जिला जज की अदालत में जमानत के लिए कोई अर्जी अभी तक नहीं आयी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!