कौन हैं IAS विजय विश्वास पंत? CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, महाकुंभ के दौरान रहे सुर्खियों में

IAS Vijay Vishwas Pant: प्रयागराज में कमिश्नर रहे आईएएस विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 17 Sept 2025 9:07 AM IST
IAS Vijay Vishwas Pant
X

IAS Vijay Vishwas Pant

IAS Vijay Vishwas Pant: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इसमें लखनऊ के कमिश्नर का भी तबादला कर दिया गया। प्रयागराज में कमिश्नर रहे आईएएस विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में रहे आईएएस विजय विश्वास पंत को योगी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

कौन हैं आईएएस विजय विश्वास पंत?

विजय विश्वास पंत 2004 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 17 जनवरी 1979 में हुआ। वह मूलरूप से उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले हैं। उनके पिता जेडी पंत पीसीएस अधिकारी थे और मां गणित की प्रवक्ता रह चुकी हैं। विजय विश्वास पंत की शुरूआती शिक्षा दीक्षा रानीखेत के निर्मला कान्वेंट स्कूल से हुई।

यहां से उन्होंने हाईस्कूल तक की पढ़ाई पूरी की। सेंट पाल्स कालेज से उन्होंने इंटर किया और फिर की इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। विजय विश्वास पंत मां चाहती थीं कि वह आईएएस अफसर बनें। इसलिए उन्होंने मेहनत से पढ़ाई की और मां के सपने का पूरा किया।

इन जिलों में रह चुके हैं डीएम

आईएएस विजय विश्वास पंत की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद साल 2006 में सबसे पहली ज्वॉइनिंग सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर मिली थी। इसके बाद वह 2007 में वाराणसी के सीडीओ बनाये गये। 2008 में उन्हें महोबा जनपद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया। इसके साथ ही वह सोनभद्र, मैनपुरी और कानपुर नगर के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। लखनऊ के कमिश्नर बनाये जाने से पहले वह प्रयागराज के कमिश्नर पद पर तैनात थे। महाकुंभ 2025 के आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें संगमनगरी भेजा था। इससे पहले वह आजमगढ़ के कमिश्नर भी रह चुके हैं।

महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में रहे

महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर मची भगदड़ के बाद आईएएस विजय विश्वास पंत सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल मौनी अमावस्या के स्नान से पहले आईएएस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने पहले ही भगदड़ा की संभावना जतायी थी। वायरल वीडियो में वह कह रहे थे कि श्रद्धालु सुनें, लेटे रहने से कोई फायदा नहीं। जो सोवत है सो खोवत है। उठिए, स्नान करिए। यहां बहुत लोग आएंगे और भगदड़ होने की संभावना है। इसलिए आप पहले आ गए हैं तो पहले अमृत स्नान करें। सोएं ना।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!