TRENDING TAGS :
कौन हैं आईपीएस शिवांशु राजपूत? जिन पर पत्नी ने लगाया दहेज और मानसिक उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज
IPS Shivanshu Rajput: आईपीएस शिवांशु राजपूत की पत्नी डॉ. कृति सिंह ने आरोप लगाते हुए अपने शिकायती पत्र में लिखा कि दिसंबर 2021 में उनका विवाह बड़े स्तर पर हुआ था।
IPS Shivanshu Rajput
IPS Shivanshu Rajput: कर्नाटक कैडर के साल 2019 बैच के आईपीएस अफसर शिवांशु राजपूत बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं। आईपीएस के खिलाफ उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में दहेज उत्पीड़न, अवैध संबंध और मानसिक प्रताड़ना के संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है।
आईपीएस की पत्नी ने अपनी शिकायत में पति के साथ ही ससुराल पक्ष के अन्य लोगों सास-ससुर, देवर-देवरानी और पति के दो दोस्तों के नाम भी शामिल किये हैं। पुलिस के मुताबिक एफआईआर में कुल सात लोगों को नामजद किया गया है। बताया जा रहा है कि आईपीएस की पत्नी ने 41 पेज की विस्तृत शिकायत की है।
शादी में खर्च हुए थे दो करोड़ रुपए
आईपीएस शिवांशु राजपूत की पत्नी डॉ. कृति सिंह ने आरोप लगाते हुए अपने शिकायती पत्र में लिखा कि दिसंबर 2021 में उनका विवाह बड़े स्तर पर हुआ था। पांच सितारा होटल में बड़े ही धूमधाम के साथ शिवांशु के साथ उनका विवाह संपन्न हुआ था। कृति सिंह के परिवार वालों ने शादी में लगभग दो करोड़ रुपए खर्च किये थे।
शादी होने के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक था। लेकिन बाद में स्थितियां बदलने लगीं। शादी के दो वर्ष बाद उनके बेटे का जन्म हुआ। पत्नी का आरोप है कि पति शिवांशु राजपूत के कई महिलाओं से भी संबंध हैं। जब इस पर आपत्ति की गयी, तो उन्हें छोड़ देने की धमकी दी गयी। इसके साथ ही उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसके चलते उनकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ गया।
आईपीएस अफसर की पत्नी डॉ. कृति सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर उन्हें और उनके मायके वालों को धमकियां भी दी गयीं। पत्नी की शिकायतों के बाद सेक्टर 126 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन की जा रही है। मामले के संबंध में सेक्टर 126 थाना प्रभारी का कहना है कि 41 पेज के विस्तृत शिकायत के आधार एफआईआर दर्ज की गयी है और मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गयी है। सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!