TRENDING TAGS :
कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी पर लगाया घूस लेने का झूठा आरोप! आग बबूला हुआ 'विश्वासम परिवार', यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR
Kumar Vishwas wife controversy: कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा पर घूस लेने के फर्जी आरोप का मामला तूल पकड़ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी पोस्ट को लेकर 'विश्वासम परिवार' के सदस्य ने यूपी पुलिस में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने IT एक्ट व IPC की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Fake Bribery Allegation on Kumar Vishwas' Wife Sparks Outrage FIR Lodged by Vishwasam Family
Kumar Vishwas wife controversy: देश-विदेश में अपनी कविताओं के जरिए युवा-बुजुर्ग समेत हर वर्ग को जोड़कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले ख्याति प्राप्त कवि डॉक्टर कुमार विश्वास आए दिन अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार चर्चा डॉक्टर कुमार विश्वास के किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि उनकी पत्नी मंजू शर्मा को लेकर लगाए गए झूठे आरोप और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक घूस लेने से जुड़े फर्जी पोस्ट को लेकर हो रही है। मामला देखते ही देखते तूल पकड़ना शुरू हो गया इसी बीच बीते बुधवार को कुमार विश्वास के प्रशंसकों का परिवार कहे जाने वाले 'विश्वासम परिवार' से जुड़े अमर बाजपेई नाम के प्रशंसक ने बाराबंकी में शिकायत देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद गुरुवार को इस मामले में यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर किया गया था फ़सरजी पोस्ट, घूस लेने का किया गया था दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के खिलाफ एक फर्जी पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया कि वह 18.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई हैं। इस पोस्ट में एक फर्जी स्क्रीनशॉट भी जोड़ा गया, जिससे मामला सच्चा लगे और ज्यादा लोगों तक फैले। यह पोस्ट कथित तौर पर 'डॉ. श्वेता शर्मा' नामक ट्विटर अकाउंट से की गई, जिसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। इस झूठे प्रचार से कुमार विश्वास और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।
‘विश्वासम परिवार’ के सदस्य ने दर्ज कराई FIR
डॉ. विश्वास के प्रशंसकों के परिवार कहे जाने वाले ‘विश्वासम परिवार’ से जुड़े बाराबंकी के रहने वाले अमर बाजपेई ने इस मामले में घुंघटेर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज देते हुए आरोपी यूजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इसे पूरी तरह से साजिश बताते हुए कहा कि यह पोस्ट बदनामी फैलाने और सामाजिक छवि बिगाड़ने की कोशिश है। अमर ने अपनी तहरीर में मांग की कि पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे मनगढ़ंत अभियानों पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
शिकायत मिलने के बाद थाना घुंघटेर की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2) के तहत FIR दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्विटर पोस्ट और उसमें जोड़े गए स्क्रीनशॉट की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट्स को लगाया गया है। ट्विटर हैंडल की टेक्निकल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और साथ ही पोस्ट करने वाले यूजर की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुई तो डॉ. कुमार विश्वास के समर्थक सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए। समर्थकों ने इस फर्जी पोस्ट को साजिश बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!