Uttarakhand News: उत्तराखंड में कई विकास परियोजनाओं को दी वित्तीय मंजूरी, पर्यटन का होगा कायाकल्प

Uttarakhand News: राज्य में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 11 Jun 2025 9:37 PM IST
Uttarakhand News
X

Uttarakhand News (Social Media)

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों की विकास योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है, जिनमें धार्मिक पर्यटन, शिक्षा, जल आपूर्ति और क्षमता विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 11.988 लाख की स्वीकृति

बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए ₹11.988 लाख की मंजूरी दी गई है। इनमें शिखर मूल नारायण परिसर, अलखनाथ मंदिर किलपारा, भनार बज्यैण, कांडा सिमकुना घटवरिया, शिव मंदिर सुन्दर गुफा, कांडा बज्यैण मंदिर ढाई ईजर और नन्दा देवी मंदिर दोफाड शामिल हैं।

शैक्षिक बुनियादी ढांचे के लिए भी बड़ी मंजूरी

अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर क्षेत्र में गांधी इंटर कॉलेज पनुआनौला में चार नए कक्षों के निर्माण के लिए ₹99.95 लाख

देहरादून जिले के मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत विलासपुर काडली स्थित 11 जीआरआरसी जूनियर हाईस्कूल के भवन निर्माण के लिए ₹54.68 लाख की मंजूरी

पेयजल योजनाओं के लिए भी विशेष ध्यान

धर्मपुर विधानसभा की सुभाषनगर भारूवाला ग्रांट पेयजल योजना के लिए ₹2,748.25 लाख

खटीमा विधानसभा क्षेत्र में 300 इंडिया मार्क-II हैंडपंप लगाने हेतु ₹499.65 लाख की स्वीकृति

आपदा प्रबंधन हेतु क्षमता विकास के लिए राशि स्वीकृत

चमोली जिले के लिए ₹60 लाख

रुद्रप्रयाग जिले के लिए ₹239.47 लाख की राशि राज्य आपदा मोचन निधि से अवमुक्त करने की स्वीकृति

पेंशनर्स को राहत

मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पालिका केन्द्रीयत/अकेन्द्रीयत सेवा के सभी सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा पारिवारिक पेंशनभोगियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत 53% की जगह 55% महंगाई राहत देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन वित्तीय स्वीकृतियों से राज्य में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!