×

Uttarakhand News: उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, योग दिवस समारोह से लेकर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तक

19 से 21 जून तक तीन दिवसीय प्रवास में देहरादून में करेंगी कई कार्यक्रमों में शिरकत, 125 वर्षों के राजभवन इतिहास पर जारी होगा डाक टिकट

Ramkrishna Vajpei
Published on: 18 Jun 2025 9:08 PM IST
president-murmu
X

president-murmu (Social Media image)

Uttarakhand News: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 जून से 21 जून तक उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी, जहाँ वह देहरादून में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेंगी। राष्ट्रपति राष्ट्रपति निकेतन, देहरादून में प्रवास करेंगी, जहाँ वे नव-निर्मित एम्फीथिएटर का उद्घाटन करेंगी और कर्मचारी आवास, अस्तबल और सुरक्षा बैरकों की आधारशिला रखेंगी।

20 जून को राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति निकेतन को जनसामान्य के लिए खोलेंगी और साथ ही आगंतुक सुविधाओं जैसे विज़िटर फैसिलिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया और स्मृति केंद्र का उद्घाटन करेंगी। इस दौरान वह परिसर के भीतर एक आध्यात्मिक व पर्यावरणीय केंद्र 'राष्ट्रपति तपोवन' का उद्घाटन करेंगी और 'राष्ट्रपति उद्यान' की नींव रखेंगी। ये दोनों स्थल 24 जून से आम जनता के लिए खुले होंगे।

इसी दिन राष्ट्रपति नेत्रहीन व्यक्तियों के सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) का दौरा भी करेंगी, जहाँ वे प्रदर्शनी, मॉडल साइंस लैब का निरीक्षण करेंगी और छात्रों से संवाद करेंगी। शाम को वह नैनीताल स्थित राजभवन की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी और स्मारक डाक टिकट जारी करेंगी। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति उत्तराखंड राज्य पुलिस लाइन मैदान में आयोजित सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेंगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति का पूर्व निर्धारित मध्यप्रदेश का इंदौर और बड़वानी दौरा (18-19 जून) रद्द कर दिया गया है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि इंदौर जिला कलेक्टर द्वारा की गई है, हालांकि रद्द होने का कारण नहीं बताया गया है।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story