TRENDING TAGS :
सहारनपुर में मौलाना अरशद मदनी ने अफगानिस्तान से रिश्तों पर बात की
मौलाना अरशद मदनी ने कहा, बातचीत धार्मिक मुद्दों तक सीमित रही, भारत-अफगानिस्तान के मुसलमानों के संबंध मजबूत होंगे।
Saharanpur News: मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मैंने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बातचीत में कहा कि हमारे ताल्लुकात का विषय केवल इल्मी नहीं है, बल्कि हिंदुस्तान की आजादी में आपके योगदान का इतिहास भी अहम है। यहां के आला उलमा ने हिंदुस्तान की स्वतंत्रता संग्राम में जो भूमिका निभाई, उसकी झलक अफगानिस्तान की सरज़मीन में भी देखने को मिली।
हिंदुस्तान और अफगानिस्तान के संबंधों को लेकर उन्होंने कहा कि इस दौर में दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से हमारी बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि हिंदुस्तान के मुसलमान और दारुल उलूम के साथ उनका गहरा नाता है।
जब हिंदुस्तान और अफगानिस्तान में मुसलमानों की स्थिति पर सवाल किया गया, तो मौलाना अरशद मदनी ने स्पष्ट किया कि हमारी किसी भी प्रकार की सियासी बातचीत नहीं हुई, बातचीत केवल धार्मिक मुद्दों तक सीमित रही।
उन्होंने दोनों देशों के संबंधों पर कहा कि पहले यह धारणा थी कि यहां पर सक्रिय आतंकवादी अफगानिस्तान से आते हैं, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि अफगानिस्तान से किसी भी प्रकार की मदद भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं पहुँच रही है।
संबोधन कार्यक्रम के रद्द होने पर उन्होंने कहा कि दारुल उलूम में पढ़ने वाले अफगान छात्रों से बातचीत हो चुकी है, लेकिन उनके साथ आए मंत्रालय के लोग जल्दी निकलने की बात कह रहे थे, जिस पर हमने उन्हें कह दिया कि “भाई, आप चले जाइए।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


