Baghpat News: महिला आयोग सदस्य का बयान: 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के मोबाइल पर रोक की वकालत

Baghpat News: मीनाक्षी भराला का बड़ा बयान, नाबालिग बेटियों पर मोबाइल फोन बैन की मांग

Paras Jain
Published on: 28 Aug 2025 7:59 PM IST
X

Baghpat News: जिले में महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने ऐसा बयान दिया है, जिसने नई बहस को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर रोक लगनी चाहिए। उनका कहना है कि मोबाइल के इस्तेमाल से कम उम्र के लड़के-लड़कियां बिगड़ रहे हैं और नाबालिग बच्चियों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।

मीनाक्षी भराला बागपत के खिंदोड़ा गांव में एक लापता लड़की के परिजनों से मिलने पहुंची थीं। यहां उन्होंने परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि मोबाइल फोन के कारण आए दिन लड़कियों की वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे वे ब्लैकमेलिंग और मानसिक तनाव की शिकार हो रही हैं। कई मामलों में लड़कियां मजबूरी में आत्महत्या तक कर लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फोन पर बातचीत के दौरान कुछ युवक लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।

महिला आयोग सदस्य ने ऑनर किलिंग के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि बागपत की सबसे ज्यादा लड़कियां इसी डर से घर छोड़कर भागने को मजबूर हो रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी नाबालिग बेटियों को मोबाइल फोन न दें और उनके इस्तेमाल पर पूरी तरह अंकुश लगाएं। मीनाक्षी भराला ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बेटी को तलाश करने के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लापता लड़की को जल्द ढूंढने के प्रयास तेज किए जाएंगे। उनके इस बयान ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। जहां कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं, वहीं कई लोग इसे लड़कियों की स्वतंत्रता पर रोक लगाने की कोशिश बता रहे हैं। बयान के बाद जिले और सोशल मीडिया में इस मुद्दे पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!